नोएडा. गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में कोरोना (Corona) का असर बढ़ता ही जा रहा है. कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ चुकी है. अस्पताल में बेड की कमी होने लगी है. लोग बेड न मिलने की हेल्पलाइन (Helpline) पर शिकायतें कर रहे हैं. सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट हॉस्पीटल तक से बेड (Bed) न मिलने की शिकायतें आ रही हैं. गौरतलब रहे डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, प्रशासनिक व नोडल अधिकारी जिम्स, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के साथ सोमवार को बैठक हुई थी. बैठक में जिम्स (JIIMS) में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 400 करने के निर्देश दिए हैं. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द बेड की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
किस अस्पताल में कोविड के कितने बेड
नोएड अफसर के मुताबिक शारदा अस्पताल को 720 बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) को भी 400 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि दो दिनों में इसकी क्षमता 250 से बढ़ाकर 400 कर दी जाएगी. इसके अलावा फोर्टिस व जेपी अस्पताल में भी 100-100 बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमित होने पर घबराएं नहीं, हौसला रखें. उपचार व अस्पताल में भर्ती होने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 18004192211 पर कॉल करें. इस नंबर के कॉल को डॉक्टर उठाएंगे व आपकी समस्या का तुरंत निदान कर अस्पताल में भर्ती कराएंगे.
Corona Update: गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या पहुंची 1630, गौर सिटी सील
इन्हें बनाया गया है कोविड अस्पताल
जिम्स -250
शारदा ग्रेटर नोएडा -720
जेपी अस्पताल नोएडा -200
फोर्टिस -100
सेक्टर-39 कोविड अस्पताल -300
यथार्थ ग्रेनो -500
निम्स ग्रेनो -300
प्रकाश अस्पताल नोएडा -100
जेआर अस्पताल ग्रेनो -60
इंडो गल्फ अस्पताल नोएडा -40
जेएस अस्पताल नोएडा -50
एसआरएस नोएडा -100
यहां एक से दो दिन में शुरू होगी सुविधा
मेट्रो अस्पताल नोएडा -100
शर्मा मेडिकेयर ग्रेटर नोएडा -100
सूर्या अस्पताल, नोएडा -200
आरोग्य अस्पताल, नोएडा -100
नियो , नोएडा -80
ईएसआईसी नोएडा -200undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Hospital, Corona positive, COVID 19, Gautam Budh Nagar District Administration, Greater noida news, Noida news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2021, 12:34 IST