एयर इंडिया का कहना है कि उसने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर बिल्ली को खोजने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था.
नई दिल्ली. बीते 5 दिनों से दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) एयरपोर्ट (Airport) का स्टॉफ और सुरक्षाकर्मी खासा परेशान थे. इतना ही नहीं एअर इंडिया (Air India) के कार्गो स्टॉफ की भी हवाईयां उड़ी हुई थीं. सभी लोग एक पालतू बिल्ली के बच्चे (Kitten) की तलाश में लगे हुए थे. यह बिल्ली विमान के कार्गो कंपार्टमेंट से गायब हो गई थी. बिल्ली की मालकिन ने बिल्ली न मिलने तक आगे की अपनी यात्रा कैंसिल कर दी थी, लेकिन आज दिल्ली एयरपोर्ट पर ही यह बिल्ली मिल गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी की डिमांड पर वाइल्ड लाइफ (Wild Life) की टीम ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर से ही बिल्ली को ढूंढ निकाला है.
प्लेन के उड़ने से पहले ही भाग गया बिल्ली का बच्चा
एक महिला यात्री दिल्ली से एअर इंडिया की फ्लाइट में मुंबई के लिए सफर कर रही थी. उसके साथ उसकी बिल्ली के तीन बच्चे भी थे, जिन्हें उसने नियमों के मुताबिक पिंजरे में रखकर कार्गो में बुक कर दिया था, लेकिन जब वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो दंग रह गई. उसको दिया गया पिंजरा टूटा हुआ था और उसमें से एक बिल्ली का बच्चा गायब था. इसके बाद एअर इंडिया की ओर से बिल्ली के बच्चे को खोजने के लिए दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर बड़े स्तर पर खोज शुरू हुई लेकिन, सफलता अभी तक नहीं मिली.
.
Tags: Air india, Delhi airport, Delhi news, Mumbai airport, Wildlife department
PHOTOS: नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन, PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, धर्म गुरुओं से मजदूरों तक सबसे समान भाव से मिले
IPL 2023 final: CSK के 5 प्लेयर्स से गुजरात को रहना होगा सावधान, 1 ठोक चुका 600 से भी ज्यादा रन
3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Vivo का गजब का 5G फोन, तोड़ू ऑफर देख खरीदने के लिए दौड़े ग्राहक