नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चे को कोरोना का कोर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) लगने की शुरुआत हो गई. दिल्ली सरकार (Delhi Government) इसके लिए 12 अस्पतालों (Hospitals) के साथ-साथ 26 डिस्पेंसरियां और 140 केंद्रों का चयन किया. इन केंद्रों पर आप अपने बच्चों को बिना कोविन एप में रजिस्ट्रेशन कराए भी कोरोना का टीका (Covid-19 Vaccine) लगा सकते हैं. ऐसे लोग अब वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. दिल्ली में 12 से 14 साल के करीब 6.15 लाख बच्चे को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है.
कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी आप इन केंद्रों पर जा कर अपने बच्चों को कोरोना का टीका लगा सकते हैं. कोविन एप पर बुधवार सुबह से पंजीकरण शरू हुआ. फिलहाल दिल्ली में इस कोर्बेवैक्स वैक्सीन के 6 लाख 31 हजार 400 डोज उपलब्ध हैं.
12 साल से कम उम्र वाले बच्चे को अभी नहीं लगेगा टीका
टीकाकरण अभियान से जुड़े एक्सपर्ट की मानें तो 12 साल से कम उम्र वाले बच्चे को किसी भी तरह से कोरोना का टीका नहीं लगना चाहिए. 15 मार्च 2010 तक जन्मा हर बच्चा कोरोना का टीका लगा सकता है. टीकाकरण के दौरान बच्चों का जन्मदिन भी बताना अनिवार्य होगा. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजीपी में भी बुधवार से कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया.
कितने टीकाकरण केंद्र?
लोक नायक अस्पताल, अरुणा आसिफ अली अस्पताल, चाचा नेहरू जैसे कई अस्पतालों में बुधवार से 12 साल और 14 साल के एज ग्रुप के कई नेताओं ने भी फिल्म को देख कर सराहा. बता दें कि मई से 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: क्या आपको राष्ट्रगान गाने के लिए विवश किया जा सकता है? क्यों HC ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार?
बता दें कि सरकार ने पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया था, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दो तरह की परेशानी आ रही थी. पहला ये कि गांव के लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं थे उन्हें स्लॉट बुक करने में दिक्कतें आ रही थीं. इसके अलावा कई राज्यों से ऐसी खबरें भी आ रही थी कि लोग स्लॉट बुक कराने के बाद भी वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. लिहाजा, ऐसे हालात में वैक्सीन की बर्बादी हो रही थी, लेकिन अब बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचने वाले लोगों को बची हुई वैक्सीन लगाई जाएगी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coroanvirus Vaccination, Corona vaccine news, Corona Vaccine updates, Covid19 Pandemic