नोएडा. थाना सेक्टर-20 में एक महिला ने वकील, उसके मुंशी सहित चार लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार (Rape) का मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला के पति को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने किसी मामले में जेल भेजा था. पुलिस ने बताया कि वकील (Advocate) और उसके मुंशी ने महिला के पति की जमानत करवाने के बहाने उसे बुलाया और अपने साथियों के साथ उससे कथित तौर पर सामूहिक रूप बलात्कार किया.
सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ की रहने वाली एक महिला ने बल्लभगढ़ पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पति को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वकील विकास के मुंशी का उसके पास फोन आया कि वह उसके पति की जमानत करवा देगा. शर्मा ने बताया कि महिला का आरोप है कि वह अधिवक्ता महेश, उसके मुंशी विकास से मिलने के लिए अदालत गई. ये लोग महिला को लेकर सेक्टर-दो स्थित एक ऑफिस में गए. वहां पर महेश, विकास, देवेंद्र और एक अन्य व्यक्ति ने उससे सामूहिक रूप से बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने महिला से कई दिनों तक बलात्कार किया. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
उसकी जिंदगी मुश्किलों में घिर गई है
अधिकारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. वहीं पीड़िता का कहना है कि उससे सामूहिक बलात्कार की जानकारी जब उसके पति को मिली तो वह उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता के अनुसार, इस घटना की वजह से उसकी जिंदगी मुश्किलों में घिर गई है.
नशीला पदार्थ देने के बाद उसका बलात्कार किया
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि यूपी के नोएडा में 19 वर्षीय एक युवती ने एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के प्रवक्ता ने बताया था कि नोएडा की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ युवती ने बताया था कि 2020 में सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से उसकी सफक नामक युवक से दोस्ती हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि सफक ने एक दिन नोएडा के सेक्टर 18 स्थित एक होटल में युवती को बुलाया. इसके बाद उसे पेय पदार्थ में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ देने के बाद उसका बलात्कार किया.
(इनपुट- भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Gang Rape, Noida news, Noida Police