गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में बसों (UP Roadways) से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज परिवहन निगम (UP Roadways Transport Corporation) की पिंक बसों (pink bus) की स्टेयरिंग भी महिलाओं के हाथ में होगी. बसों को चलाने के लिए 22 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. जल्द ही ये महिला चालक गाजियाबाद डिपो की पिंक बसों की स्टेयरिंग संभालती नजर आएंगी. चालक के साथ परिचालक भी महिलाएं ही होंगी, जिससे महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें.
गाजियाबाद के एआरएम राम लवट के अनुसार उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने साहिबाबाद डिपो स्थित 18 वातानुकूलित पिंक बसों के संचालन के लिए 22 महिला चालकों को प्रशिक्षित किया है. जल्द ही ये महिला चालक व परिचालक कौशांबी डिपो से लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून तक बस का स्टेयरिंग संभालती हुई नजर आएंगी. इन महिला चालकों को कानपुर स्थित परिवहन निगम के प्रशिक्षण संस्थान में सात माह का प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी गाजियाबाद से दिल्ली की ओर फर्राटा भरना हो सकता है महंगा, इस रोड पर लग सकता है टोल
उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा बस संचालन का उद्देश्य महिलाओं और उनके बच्चों को सुरक्षित सफर उपलब्ध कराना है. अभी तक पिंक बसों को महिला चालकों के अभाव में पुरुष चालक चलाते हैं, लेकिन अब महिलाएं ही पिंक बस चलाएंगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी वाले सफर पर बस में दो महिला चालक मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की तर्ज पर यूपी में स्पोर्ट्स मॉडल होगा विकसित, जानें क्या है ये मॉडल
दो डिपो से होगा पिंक बसों का संचालन
पिंक बसों का संचालन कौशांबी डिपो और कश्मीरी गेट डिपो से किया जाएगा. कौशांबी से हरिद्वार, लखनऊ, गोरखपुर और सोनौली के लिए चलेंगी. वहीं, कश्मीरी गेट से ऋषिकेश और देहरादून के लिए यह बसें संचालित की जाएंगी. बसों को सुबह सात बजे से रात दस बजे तक चलाया जाना प्रस्तावित है, जिससे महिलाओं को रात में सफर न करना पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Buses, Ghaziabad News, UP Roadways