उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं लेखक अनिल रतूड़ी अपने उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” के लेखक से संवाद कार्यक्रम में.
नई दिल्ली. प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं लेखक अनिल रतूड़ी ने अपने उपन्यास ‘भंवर एक प्रेम कहानी’ के लेखक से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा पारंपरिक मंगल गीत गाकर किया गया. इस अवसर पर उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी” का द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया गया.
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास ‘भंवर एक प्रेम कहानी’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया था. अनिल रतूड़ी द्वारा इस उपन्यास में अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है. लिखित 350 पृष्ठों का यह उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है. प्रगति मैदान के हॉल नं. 4 में लेखक से संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस अवसर पर लेखक, प्रकाशक, पुस्तक प्रेमी और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व साहित्य और केन्द्रीय सरकार, उत्तराखण्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
.
Tags: Book, Delhi news
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल
Xiaomi का सबसे तगड़ा फोन हुआ लॉन्च, 20 हजार से भी कम है शुरुआती कीमत, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा सुपर कैमरा
1882 में कहां से आया iPhone, क्या टाइम ट्रैवलिंग का है ये मामला? रहस्य को लेकर इंटरनेट पर उलझी जनता