नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत द्वारा आतंकी वित्तपोषण मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद उसकी सुरक्षा जेल के अंदर कड़ी कर दी गई है. जेल अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यासीन मलिक को तिहाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच एक अलग कोठरी में रखा गया है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा कारणों से, मलिक को जेल में कोई काम नहीं सौंपा जा सकता है. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर सात में अलग कोठरी में रखा गया है. उसकी सुरक्षा की नियमित निगरानी की जाएगी.’’
जेल अधिकारियों ने कहा कि मलिक को क्योंकि आतंकी वित्तपोषण के मामले में दोषी ठहराया गया है इसलिए वह किसी पैरोल या फरलो का भी हकदार नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने से पहले भी मलिक को अलग कोठरी में रखा गया था, जहां वह जेल नंबर सात में अकेला रहता था. दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि उसके द्वारा किए गए अपराधों का मकसद ‘भारत के विचार की आत्मा पर हमला करना’ और भारत संघ से जम्मू-कश्मीर को जबरदस्ती अलग करने का था. विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने विधिविरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईं.
10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था
बता दें कि कल एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में दोषी करार दिए जा चुके अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. फैसले के मद्देनजर कोर्ट के बाहर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए थे. यहां तक की कोर्ट में डॉग स्क्वॉड को भी लाया गया था और जांच की गई. यासीन मलिक को दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा और अन्य अलग-अलग मामलों और धाराओं में 10-10 साल की सजा सुनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi police, Terrorists Funding, Tihar jail
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले