होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /सरकारी अफसर रह चुके शख्स ने ही दी थी रिटायर्ड IAS को जान मारने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी अफसर रह चुके शख्स ने ही दी थी रिटायर्ड IAS को जान मारने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने रिटायर्ड आइएस अधिकारी जीएस मीणा को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

दिल्ली पुलिस ने रिटायर्ड आइएस अधिकारी जीएस मीणा को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.

Delhi News: सेवानिवृत IAS अधिकारी जी. एस. मीणा को जान से धमकी देने वाला और दस करोड़ रुपये की नकदी की अवैध वसूली के लिए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तिहाड़ जेल का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार होकर पहुंचा तिहाड़ जेल.
नई दिल्ली में सेवानिवृत IAS अफसर को धमकी देने वाला गिरफ्तार.
दस करोड़ रुपये की अवैध वसूली के लिए कॉल करने का भी आरोप.

नई दिल्ली. तुगलक रोड थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने सेवानिवृत IAS अधिकारी जी. एस. मीणा को जान से मारने की धमकी दी थी. उसपर बदले में दस करोड़ रूपये की अवैध तौर पर उगाही के लिए धमकाने का आरोप था.

बता दें कि इस मामले में नई दिल्ली जिला अंतर्गत तुगलक रोड थाना में 6 फरवरी को एक शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद करीब 24 घंटे के अंदर ही तत्काल प्रभाव से कर्रवाई करते हुए आरोपी तक पुलिस की टीम पहुंचकर 10 करोड़ रूपये की उगाही करने के लिए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम योगेश है.

पुलिस सूत्र के मुताबिक, आरोपी योगेश ने 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के लिए सात दिनों का वक्त शिकायतकर्ता को दिया था, लेकिन इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया. सेवानिवृत IAS अधिकारी जी. एस. मीणा साल 2021 में सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली सहकारी न्यायाधिकरण ( Delhi Cooperative Tribunal) के सदस्य के रूप में तीन सालों के लिए नियुक्ति प्रदान की गई थी. पिछले कुछ दिनों से लगातार तीन –चार बार धमकी भरा कॉल आने के बाद जी. एस. मीणा द्वारा तुगलक रोड थाना (PS Tughlak Road,New Delhi) में शिकायत दर्ज करवाई थी.

तिहाड़ जेल का पूर्व अधिकारी गिरफ्तार होकर पहुंचा तिहाड़ जेल
नई दिल्ली जिला पुलिस के सूत्र के मुताबिक, सेवानिवृत IAS अधिकारी जी. एस. मीणा को जान से धमकी देने वाला आरोपी एक सरकारी अधिकारी रह चुका है. उसने दस करोड़ रुपये की नकदी की अवैध वसूली के लिए कॉल किया था. वह तिहाड़ जेल में वार्डेन पद पर कार्यरत था, जिसे इसी महीने दो फरवरी को उसकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

योगेश के खिलाफ शिकायतकर्ता के द्वारा तिहाड़ जेल के डीजी को की गई गंभीर रूप से शिकायत के बाद जब उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया था. इसके बाद योगेश कुमार मीणा ने जी एस मीणा सहित उसके परिवार को जान से मारने की धमकी फेसबुक जैसे साइट पर भी देना शुरू कर दिया. उसके बाद इस मामले में दिल्ली (Delhi police) द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की गई है. हालांकि, इस मामले में आरोपी योगेश का एक अन्य साथी सचिन फिलहाल फरार है, जिसे दिल्ली पुलिस तलाशने में जुट गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी करने की सम्भावना जताई जा रही है.

Tags: Delhi police, New Delhi Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें