गाजियाबाद. जिले में एक युवक अपने जीजा की ही दो कार चुरा चुका था. वो कार चुराकर बेचता नहीं था, बल्कि उन्हें मेंटेन कर अच्छी तरह रखता था. घर वालों को पता न चले, इसके लिए वो चुराई गई कार को दूसरी जगह पार्क करता था. दो कार चोरी होने के बाद पीडि़त द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो चोर सगा साला ही निकला. पूछताछ में साले ने बताया कि वो फर्मूला वन कार रेस का शौकीन है, इन चोरी की गाडि़यों से प्रैक्टिस करता है. पुलिस ने साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वसुंधरा चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार ने बताया वसुंधरा सेक्टर-तीन में वरुण पाठक परिवार के साथ रहते हैं. उनकी इको स्पोटर्स कार घर की पार्किंग से अप्रैल में चोरी हो गई. इसके बाद उन्होंने दूसरी कार पोलो ली. अक्टूबर में नई कार भी चोरी हो गई. दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को वसुंधरा पुलिस चौकी प्रभारी यतेंद्र कुमार ने आरोपी को वसुंधरा लालबत्ती के पास से गिरफ्तार किया. उसकी पहचान वरुण पाठक के सगे साले दिल्ली निवासी पुलकित शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुई दोनों कार बरामद कर ली हैं.
पुलकित ने पुलिस को बताया कि उसे फार्मूला वन कार रेस का शौक है. महंगी गाड़ी खरीदने के लिए उसके पास रुपए नहीं हैं. इसलिए उसने जीजा की कार चोरी करने की योजना बनाई. योजना के तहत अप्रैल में उनकी ईको स्पोर्ट कार की नकली चाबी बनवा ली. कैब से जीजा के घर के पास पहुंचा और नकली चाबी से बाहर से ही उनकी कार चुराकर फरार हो गया. कार की नंबर प्लेट बदलकर प्रैक्टिस करने लगा. इसके बाद रेस के लिए उसे महंगी स्पोर्ट कार की जरूरत थी. योजना के तहत उसने अपने जीजा को पोलो कार खरीदवा दी. उसकी भी नकली चाबी बनवा ली. अक्टूबर में उस कार को भी चुरा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car, Ghaziabad News, Ghaziabad Police