होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या को लेकर तनाव, RAF तैनात, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या को लेकर तनाव, RAF तैनात, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

शादीपुर इलाके में युवक की मौत को लेकर तनाव के चलते RAF तैनात की गई है. (ANI फोटो)

शादीपुर इलाके में युवक की मौत को लेकर तनाव के चलते RAF तैनात की गई है. (ANI फोटो)

दिल्ली के शादीपुर इलाके में 27 साल के नीतेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसका आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन लड़कों पर लगा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शादीपुर इलाके में नीतेश नाम के 27 वर्षीय युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्व हो गया.
इस युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है, जिसका आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन लड़कों पर लगा है.
पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच में कोई सांप्रदायिक पहलू सामने नहीं आया है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शादीपुर इलाके में नीतेश नाम के 27 वर्षीय युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्व हो गया. इसे देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है, जिसका आरोप मुस्लिम समुदाय के तीन लड़कों पर लगा है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.

वहीं मृतक के नाराज परिजनों ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित रेड लाइट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक नितेश का अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए.

उधर दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 12/13 अक्टूबर की रात थाना रंजीत नगर में झगड़े की सूचना मिली. पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो चावला बेकरी के पास मंदिर वाली गली पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला.  पुलिसकर्मी 27 वर्षीय घायल नितेश और 28 वर्षीय आलोक को आरएमएल अस्पताल ले गए, जहां नीतेश ने दम तोड़ दिया.

" isDesktop="true" id="4754861" >

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए और कथित हमलावरों की पहचान अदनान, उजेफा और अब्बास के रूप में हुई है. ये सभी रंजीत नगर के निवासी हैं. फरार आरोपितों की तलाश और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बीच हॉर्न बजाने को लेकर हाथापाई हुई थी. अब तक की जांच में इस घटना में कोई सांप्रदायिक पहलू सामने नहीं आया है.

Tags: Delhi Crime, Murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें