पीएम नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा (फाइल फोटो)
बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. 26 जनवरी 2015 को विशिष्ट अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने आए ओबामा बारिश में भीग गए थे. उनके बारिश में भीगने के बाद बनाई गई ‘छत’ का नाम अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस रिट्रैक्टेबल छत को बनाया है.
भारत में तैयार की गई यह पहली बुलेटप्रूफ छत है, जोकि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की परेड में राजपथ पर आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए इस्तेमाल की जाती है. CPWD के मुताबिक, इस रूफ को तैयार करने में 2 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसे बनाने में 10 महीने का समय लगा है. सीपीडब्लूडी की ओर से 2018 में इसे ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में शामिल करने के लिए आवेदन किया गया था. इसका सर्टिफिकेट हाल ही में सीपीडब्लूडी को मिला है.
ओबामा के बारिश में भीगने के बाद बनाया प्लान
CPWD के अधिकारियों के मुताबिक, 2015 में 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देखने आए विशिष्ट अतिथि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा बारिश में भीग गए थे, बारिश की वजह से उनके लिए छतरी ताननी पड़ी थी. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद वर्ष 2016 में पहली बार देश में रिट्रक्टेबल रूफ बनाई गई. पहली बार बनाई गई इस छत को को महज 10 मीटर चौड़ा बनाया गया था.
मौसम के साथ हमलों से भी निपटने में सक्षम
इसके बाद अगले वर्ष यानी 26 जनवरी 2016 के आसियान देशों के अतिथियों को बुलाया गया था. इसके लिए इस बार मंच पर 106 फुट लंबी पारदर्शी खिसकने वाली छत बनाई गई थी. यह छत खराब मौसम के साथ हमलों से भी निपटने के लिए तैयार थी. मंच के आगे अतिथियों के लिए बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गए थे.
छत को हटाकर कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह ने कहा कि यह देश में बनी अपनी तरह की पहली रूफ है. इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि किसी को परेड देखने में कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि इसे बनाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति के बाद इस रूफ को इंस्टाल किया है. इसकी खास बात यह है कि आवश्यकता पड़ने पर इसे हटाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
श्रीप्रकाश शुक्ला: एक साधारण सा लड़का कैसे बन गया इंडियाज मोस्ट वांटेड
पीली साड़ी के बाद अब नीली ड्रेस वाली पोलिंग अफसर ने सुनाई अपनी कहानी
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Independence day, Michelle Obama, Republic day