पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के प्रति नरमी दिखा रहे हैं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ दिनों से बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद से ही अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार के प्रति रुख काफी नरम रहा है. केजरीवाल पीएम मोदी को लेकर भी काफी नरमी बरत रहे हैं. हाल के दिनों में केजरीवाल के कुछ फैसलों से भी यह साफ झलकता है. हाल ही में केजरीवाल ने उपराज्यपाल के साथ भ्रष्ट अधिकारियों के रिटायरमेंट प्लान को लेकर एक बैठक की थी. इस बैठक का नतीजा भी काफी सकारात्मक रहा. साथ ही पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के विकास के कामों के लिए भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात केजरीवाल खूब बोल रहे हैं.
केंद्र सरकार से नहीं लेना चाहते टकराव
अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीट के जरिये लगातार नरमी के संकेत दे रहे हैं. दिल्ली की कानून व्यवस्था में सुधार से लेकर जल संचय समेत विकास कार्यों की कई योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने को तैयार हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल के ट्वीट और बातों से साफ झलकता है कि दिल्ली की भलाई के लिए वह अब केंद्र सरकार से टकराव मोल नहीं लेंगे.
जल संचय को लेकर कर रहे काम
पिछले दिनों जब पीएम मोदी ने जल संचय को लेकर अपील की थी तो अरविंद केजरीवाल ने भी यमुना के किनारे छोटे-छोटे तालाब बनाने की घोषणा कर दी. बुधवार को केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के ओखला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी शिलान्यास भी कर दिया गया है. देश के जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अरविंद केजरीवाल ने मिल कर इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास से पहले जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर दिल्ली सरकार की इस संयुक्त योजना की जानकारी दी.
केंद्र सरकार के सहयोग के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर यमुना नदी को जल्द साफ़ करने में ज़रूर कामयाब होंगे। https://t.co/64ph8N7cBU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 8, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, AAP, Arvind kejriwal, BJP, Congress, Delhi, Narendra modi
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की आत्मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्प है कहानी
कौन है ये गॉगल वाली? न्यासा और राशा को दे रही टक्कर, वरुण धवन देते हैं इन्हें टिप्स
Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत