नई दिल्ली. बीजेपी नेता विजय गोयल ने न्यूज18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में कहा कि सारी दिल्ली, सारा देश जानता है कि अफवाह कौन फैला रहा है? जिनके सीएम कह रहे हैं कि आप लोग आंदोलन कीजिए, झूठा ट्वीट करते हैं, उनका विधायक उकसाने वाले भाषण दे रहा था. ये तो सब जानते हैं. छात्रों को मोहरा बनाकर राजनीति नहीं चलेगी. जब तक मोदी जी पीएम हैं, ये देश बहकावे में नहीं आएगा, एक रहेगा.
राज्यसभा सांसद गोयल ने कहा कि सारी दिल्ली जानती है, जो लोग CAA के विरोध में लगे हैं, वोट बैंक की राजनीति करनी है जिन्हें, ये लोग छिपे नहीं हैं, झूठा ट्वीट करते हैं कि पुलिस वाले आग लगा रहे हैं. बाद में पता चलता है वो तो बुझा रहे थे. ये लोग कौन थे? इनके विधायक उकसा रहे थे. भाषण दे रहे थे या नहीं? अमानतुल्लाह ने भड़काऊ भाषण दिया था या नहीं? ये पूछना.

दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने क्या कहा?
गोयल ने कहा कि कीर्ति आजाद पहले बीजेपी मे थे, अब कांग्रेस में हैं, अब उन्हे इसलिए धारा 370, ट्रिपल तलाक, नागरिकता कानून बुरा लगने लगा है. इन दंगों को भड़काने में कौन लोग हैं, एकता को तोड़ने में जो पार्टियां लगी हैं उन्हें एक्सपोज होना जरूरी है. पुलिस पर आरोप लगाने वालों पर गोयल ने कहा कि जामिया के अंदर से पत्थर आएंगे तो पुलिस को कुछ तो करना पड़ेगा.
5 साल में दिल्ली में क्या हुआ?
विजय गोयल ने कहा कि 5 साल में यमुना साफ करने का दावा था. क्या हुआ? 11 हजार बसें आ गईं क्या? लंदन जैसी सड़कें हो गईं क्या? आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुफ्त की योजनाओं के अलावा कुछ नहीं किया. अब पुराने वादों को अगले पांच साल में पूरा करने की बात कह रहे हैं.

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा दिल्ली में विकास नहीं हुआ?
प्रदूषण पर कुछ नहीं किया
गोयल ने कहा कि 5 साल में दिल्ली से प्रदूषण खत्म करने के लिए कोई काम नहीं हुआ. दिल्ली सरकार ने नर्क बना दिया है, ये सुप्रीम कोर्ट कह रही है. 25 प्रतिशत हवा साफ हुई ये एड दिया अखबारों में. पेड़ लगाने थे लेकिन वो लगाए नहीं. केवल करप्शन किया, उसके अलावा कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें: हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही, सरकार को पाकिस्तानियों की फिक्र है: केजरीवाल
मनीष सिसोदिया दिल्ली के CM कभी भी बन सकते हैं, वो लायक हैंं, जनता उससे प्यार करती है: केजरीवाल ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chaupal, Citizenship Act, Delhi, News18 India, Vijay goal
FIRST PUBLISHED : December 18, 2019, 12:57 IST