किसी ने उनकी हत्या कर दी और अब सब मिलकर धार्मिक और बेकार के एंगल निकाल रहे हैं. परिवार काफी खुश था और शांति पसंद था, जो किसी भी 'बाबा' में विश्वास नहीं करता था - बुराड़ी में मारे गए परिवार की रिश्तेदार ने बताया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक परसो रात घटना वाले दिन मृतक परिवार ने बाहर से खाना मंगवाया था. सीसीटीवी में एक शख्स खाना लाते हुए धुंधला दिख रहा है. तकरीबन रात 10.40 बजे खाना बाहर से आया था. मृतक परिवार के घर का कंस्ट्रक्शन कुछ दिनों पहले ही हुआ था. अगर अंधविश्वास की माने तो परिवार ने घर मे 11 पाइप बनवाए थे, जो बाहर की ओर निकलते हैं. इसी पाइप से सबकी बॉडी लटकी थी. हो सकता है कि सुसाइड की योजना पहले से बना ली गई थी और इसी उद्देश्य से इन्हें लगाया गया था.
बुराड़ी में मारे गए 11 लोगों में से छह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन लोगों की मौत 'लटकने' से हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक जिन-जिन लोगों के पोस्टमॉर्टम हुए हैं, उनकी मौत की वजह Ligature Hanging (यानी लटकने की वजह से) बताई जा रही है. गले पर स्ट्रगल के निशान नहीं मिले हैं.
घर पर पाइप लगाने वाला ठेकेदार मृतकों के घर पहुंचा. ठेकेदार के मुताबिक परिवार के पास उसके 1 लाख रुपये बकाया हैं. परिवार ने कहा था कि काम पूरा होने पर दे देंगे. ठेकेदार कर्मपाल के मुताबिक ललित के कहने पर उसने घर की दीवार पर पाइप लगाए थे. ललित ने कहा था कि हवा क्रॉस हो सके इसलिए पाइप लगवाना है, जब ठेकेदार ने खिड़की लगाने की सलाह दी थी तो ललित ने मना कर दिया था. इसके बाद ठेकेदार ने पाइप लगा दिए थे.
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक घर में मिले दोनों रजिस्टरों में मृतक ललित की हैंड राइटिंग है. ललित छोटा भाई था जिसकी फर्नीचर की दुकान थी. रजिस्टर में लिखा है, 'ललित के स्वास्थ्य की चिंता मत करो, मेरे आने से प्रभाव पड़ता है.' ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने डिक्टेट करके यह डायरी ललित से लिखवाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार ने रात में खाने के लिए 20 रोटियां मंगवाई थी. वहीं पीएम रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोगों के पेट खाली थे.