समस्तीपुर (बिहार) के हरपुर गांव निवासी जब्बार
नई दिल्ली. समस्तीपुर (बिहार) के हरपुर गांव निवासी जब्बार का फोन लगातार बज रहा है. उनके गांव से लोग फोन करके अपनों के बारे में जानना चाहते हैं. इस गांव के आठ लोगों की इस अग्निकांड में जलकर मौत हो गई. उनके शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि तीन लोग अभी लापता हैं. अपने आंसू रोकते हुए जब्बार बता रहे हैं कि उनके गांव में मातम पसरा हुआ है. न जाने यह कैसा दिन था जब उनके आठ साथियों को एक लापरवाही ने असमय छीन लिया.
जब्बार ने बताया कि हरपुर गांव के 40 लोग इस फैक्ट्री में काम करते थे. लेकिन कुछ दिन पहले कई लोग वापस चले गए थे. 15 लोग काम कर रहे थे. इनमें से चार बचे हैं. तीन का पता नहीं है. सभी लोग दूसरे फ्लोर की फैक्ट्री में काम करते थे. कीर्ति नगर में रहने वाले जब्बार ने बताया कि वे किसी और जगह माल ढुलाई का काम करते हैं. ट्रक से माल छोड़कर सुबह ही लौटे और गांव से फोन आना शुरू हो गया.
सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में अग्निकांड शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. दूसरी मंजिल के मुख्य दरवाजे के पास आग लगी थी. जिस समय आग लगी उस वक्त मुख्य दरवाजे का शटर बंद था और लोग अंदर सो रहे थे. ऐसे में वे लोग भाग भी नहीं सके. दम घुटने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पीछे की खिड़की का जाल काटकर लोगों को रेस्क्यू किया.
.
Tags: Arvind kejriwal, Bihar News, Delhi, Delhi news
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!
Success Story: टीना डाबी IAS कैसे बनीं? नोट करें UPSC टॉपर्स के सक्सेस मंत्र, आप भी बन जाएंगे अफसर
बिजली की दिक्कत अब हो गई समझो खत्म, घर-ऑफिस-दुकान कहीं भी लगाएं ये मेगा पावरहाउस, जीरो खर्च में होगा काम!