होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Delhi Fire: फरिश्‍ता बनकर आया मासूम फरहान, ऐसे बचाई सोते हुए लोगों की जिंदगी

Delhi Fire: फरिश्‍ता बनकर आया मासूम फरहान, ऐसे बचाई सोते हुए लोगों की जिंदगी

दिल्ली के अनाज मंडी अग्निकांड में  मोहम्मद फरहान लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया

दिल्ली के अनाज मंडी अग्निकांड में मोहम्मद फरहान लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया

राष्ट्रीय राजधानी के बीचों बीच स्थित रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फैक्ट्री (Factory) में रविवार सुबह लगी भीषण आग (Fire) ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झांसी की रानी रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) अग्निकांड में एक लड़का पीड़ितों के लिए फरिश्ता बनकर आया. मोहम्मद फरहान (Mohammad Farhan) नाम का ये लड़का अगर समय रहते मदद के लिए आवाज नहीं लगाता तो इस भीषण हादसे के हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी. फरहान ने अपनी समझदारी और सूझबूझ दिखाते हुए कई लोगों की जान बचा ली. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फरहान ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को नींद से जगाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. आपको बता दें जिस समय इमारत (Building) में आग लगी थी उस वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे.

    मोहम्मद फरहान ने न्यूज18 को बताया कि आग लगने की घटना के वक्त वह भी सो ही रहा था. लेकिन अचानक बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर उसकी नींद टूट गई. उसने बाहर देखा तो लोग बचाने की गुहार लगा रहे थे. इसके बाद वह अपनी मां के साथ घर की छत पर गया. वहां उसने देखा कि एक मकान के जिस कमरे आग लगी थी, उसकी खिड़की के पास कुछ लोग खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे थे. वे लोग बाहर मौजूद लोगों से खिड़की तोड़ने की अपील कर रहे थे जिससे कि वे वहां से बाहर निकल सकें. इसके बाद अन्य लोगों ने हथोड़े से खिड़की को तोड़ने की कोशिश की और उन लोगों को बाहर निकाला.




    भयावह था वो मंजर
    वहीं, स्थानीय निवासी मोहम्मद कसीर का कहना है कि, 'साढ़े तीन बजे लोगों की चिल्लाने की आवाज आई. जब मैं छत पर चढ़ा तो ऐसा लगा जैसे जंगल में आग लगी हो. लोग खिड़की से चिल्ला रहे थे, हमें बचा लो. तब मैंने उनसे कहा, आप कैसे भी छत पर आ जाओ लेकिन वे छत पर नहीं आ पाए'. वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रियान ने कहा कि, 'जब हमें सुबह साढ़े तीन बजे धुआं महसूस हुआ तो हम छत पर आ गए. लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. हमने लोगों की मदद के लिए उस छत पर एक पाइप और भीगा हुआ कपड़ा फेंका.' 

    दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 43 श्रमिक मारे गए और दो दमकल कर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इकाइयों के पास दमकल विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं था. इलाके के तंग होने की वजह से बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है और दमकलकर्मी खिड़कियां काट कर इमारत में दाखिल हुए.

    ये भी पढ़ें-
    Delhi Fire: PM मोदी ने जताया दुख, AAP सरकार बोली- दोषियों को बख्‍शेंगे नहीं
    Anaj Mandi Fire: 43 लोगों की मौत, कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंचेंगे केजरीवाल

     

    Tags: Arvind kejriwal, Delhi, Fire

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें