दिल्ली के अनाज मंडी अग्निकांड में मोहम्मद फरहान लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झांसी की रानी रोड स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) अग्निकांड में एक लड़का पीड़ितों के लिए फरिश्ता बनकर आया. मोहम्मद फरहान (Mohammad Farhan) नाम का ये लड़का अगर समय रहते मदद के लिए आवाज नहीं लगाता तो इस भीषण हादसे के हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी. फरहान ने अपनी समझदारी और सूझबूझ दिखाते हुए कई लोगों की जान बचा ली. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फरहान ने चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को नींद से जगाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. आपको बता दें जिस समय इमारत (Building) में आग लगी थी उस वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे.
मोहम्मद फरहान ने न्यूज18 को बताया कि आग लगने की घटना के वक्त वह भी सो ही रहा था. लेकिन अचानक बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर उसकी नींद टूट गई. उसने बाहर देखा तो लोग बचाने की गुहार लगा रहे थे. इसके बाद वह अपनी मां के साथ घर की छत पर गया. वहां उसने देखा कि एक मकान के जिस कमरे आग लगी थी, उसकी खिड़की के पास कुछ लोग खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे थे. वे लोग बाहर मौजूद लोगों से खिड़की तोड़ने की अपील कर रहे थे जिससे कि वे वहां से बाहर निकल सकें. इसके बाद अन्य लोगों ने हथोड़े से खिड़की को तोड़ने की कोशिश की और उन लोगों को बाहर निकाला.
#EXCLUSIVE
दिल्ली की आग का बड़ा हीरो नन्हा फरहान, फरहान ने चिल्लाकर लोगों को नींद से जगाया, फरहान ने लोगों को आग से बचाया#DelhiFire@gayatrisharma24 pic.twitter.com/42quzrPm4Q
— News18 India (@News18India) December 8, 2019
.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi, Fire
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!
Success Story: टीना डाबी IAS कैसे बनीं? नोट करें UPSC टॉपर्स के सक्सेस मंत्र, आप भी बन जाएंगे अफसर