होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /सुषमा स्वराज के निधन से भावुक हुए मनोज तिवारी, बोले- रक्षाबंधन से पहले ही बहन चली गई

सुषमा स्वराज के निधन से भावुक हुए मनोज तिवारी, बोले- रक्षाबंधन से पहले ही बहन चली गई

मनोज तिवारी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर देश-विदेश में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई.

मनोज तिवारी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर देश-विदेश में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई.

Delhi News, Sushma Swaraj Death-दिल्‍ली के भाजपा अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने सुषमा स्‍वराज के निधन पर कहा कि आज हमने एक राज ...अधिक पढ़ें

    पूर्व विदेश मंत्री व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने एक कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर देश-विदेश में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई. उनके निधन पर शब्द कम पड़ गये हैं, भावनाओं से ही संवेदनाएं व्यक्त की जा सकती हैं.

    आम लोगों की समस्याओं से खुद को जोड़ा
    दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि विदेश मंत्री के तौर पर वह आम लोगों की समस्याओं से सीधे तौर पर खुद को जोड़ा और उसके निवारण के लिए हर संभव प्रयास किये. वह एक कुशल वक्ता और विशाल व्यक्तित्व की धनी थीं. उनका जितना सम्मान भारतीय जनता पार्टी में होता था, उतना ही विपक्ष के नेता भी करते थे, क्योंकि वह अपनी बातों को तथ्यों के आधार पर रखती थीं.

    हमेशा बड़ी बहन की तरह दिया आशीर्वाद
    मनोज तिवारी ने कहा कि आज हमने एक राजनेता नहीं, बल्कि बड़ी बहन को खो दिया है. उनके निधन से रिक्त हुआ स्थान भर पाना बेहद मुश्किल है. उन्होंने मुझे बड़ी बहन की तरह हमेशा आशीर्वाद दिया है. उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है. आज मुझे बेहद दुख हो रहा है कि राखी के त्योहार से पहले ही मेरी बहन इस दुनिया से चली गई.

    ये भी पढ़ें-...जब सुषमा स्वराज ने कार्यकर्ताओं की डिमांड पर अचानक कर डालीं 4 रैलियां

    कांग्रेस के युवा नेताओं में भी पॉपुलर थीं सुषमा स्वराज, आरपीएन सिंह बोले- उनके सवालों से घबराते थे हम

    Tags: BJP, Delhi news, Manoj tiwari, Sushma swaraj, Sushma swaraj death

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें