एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो पर शुरू हुई सुविधा
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर ट्रेन कोचों के भीतर हाई स्पीड वाली फ्री वाईफाई सेवा (WI-FI) शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस सुविधा की शुरूआत एक चलती ट्रेन में की.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लाइन पर 6 मेट्रो स्टेशन हैं और इस कोरिडोर पर आठ ट्रेनें चलती हैं. उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर वाईफाई सेवा पहले से उपलब्ध है.
Travelling on board a train from New Delhi to Dwarka Sec-21 and back, DMRC’s Managing Director, Dr. Mangu Singh launched the ‘Free High Speed Wi-Fi’ facility for passengers travelling on the Airport Express Line. pic.twitter.com/qBzNaMUMmJ
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 2, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Delhi Metro, DMRC, Internet users