Advertisement

बाढ़ से बिहार की हालत गंभीर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा- देंगे हर संभव मदद

Last Updated:

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बाढ़ से बिहार की हालत गंभीर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा- देंगे हर संभव मददबिहार सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) को सूचित किया है कि राज्य में भारी बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से 16 जिलों में बाढ़ आ गई है.
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) ने बिहार (Bihar) में बाढ़ (Flood) की स्थिति को गंभीर बताते हुए राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) बिहार सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो अन्य अर्द्धसैनिक बल रवाना होने के लिए तैयार हैं. रेड्डी ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा हैं. मेरे सहयोगी नित्यानंद राय गृह मंत्रालय में मामले को देख रहे हैं. बिहार के साथ ही कर्नाटक में भी स्थिति गंभीर है.

मंत्री ने कहा कि राज्य से रिपोर्ट मिलने के बाद, केंद्रीय टीम वहां जाएगी. राज्य की मदद की जाएगी.
एनडीआरएफ की 20 टीमों को राज्य में तैनात किया गया है. इनमें करीब 900 बचावकर्ता शामिल हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह टीमों को पटना में तैनात किया गया है, जहां बीते तीन दिन में भारी बारिश हुई है और पानी भर गया है. बचाव एवं राहत अभियान में भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है.

बिहार सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) को सूचित किया है कि राज्य में भारी बारिश और नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी से 16 जिलों में बाढ़ आ गई है. बिहार में बाढ़ से अब तक कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

सुशील मोदी बोले अचानक हुई बारिश से बिगड़े हालात, 24 घंटे में बेहतर होगा पटना
homedelhi-ncr
बाढ़ से बिहार की हालत गंभीर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा- देंगे हर संभव मदद
और पढ़ें