इस तरह की जम्प हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से भी हो सकती है. (File Photo)
नई दिल्ली. इंडियर एयर फोर्स (Indian Air Force) का पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल (PTS) देश ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा और आधुनिक इंस्टीट्यूट है. लड़ाई के बदलते तौर-तरीकों और छल कपट को देखते हुए इंडियन आर्मी (Indian Army) की पैरा रेजीमेंट (Para Regiment) को समुद्र, नदी और तालाब में भी जंप करने की एडवांस ट्रेनिंग दे रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह की ट्रेनिंग सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) जैसे ऑपरेशन में खासा महत्व रखती है.
फौज की बात करें तो अब वक्त बहुत बदल चुका है. अब लड़ाइयां उस तरह से नहीं लड़ी जाती हैं जैसे पाकिस्तान और चीन के खिलाफ 1962, 65 और 71 में लड़ी गईं थी. बीते कुछ समय में बहुत बदलाव आ चुका है. अब एक टॉरगेट पर हमला करने के लिए चार रास्ते खोजे जाते हैं. उन्हीं में से एक रास्ता होता है पानी का. मतलब समुद्र, नदी और झील-तालाब आदि. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन एयर फोर्स का पैरा ट्रूपर ट्रेनिंग स्कूल अब पानी में जंप करने की ट्रेनिंग को खासा महत्व दे रहा है.
'पानी में जंप पर अब ज्यादा फोकस'
इंडियन आर्मी की पैरा रेजीमेंट से लेफ्टीनेंट कर्नल रिटायर्ड जीएम खान ने न्यूज18 हिन्दी को बताया कि पहले भी पानी में जंप कराई जाती थी. लेकिन इस पर इतना फोकस नहीं किया जाता था, जितना अब किया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा काम ये होता है कि पानी में जम्प करने के बाद अपने आपको पैराशूट से अलग करना. अगर पैराशूट की रस्सियों में उलझ गए तो परेशानी हो सकती है. अपने हथियारों को पानी में सुराक्षित करना. जल्द से जल्द पानी से बाहर आकर अपने दूसरे साथियों से मिलना आदि.
.
Tags: China, Indian army, Pakistan, Surgical Strike
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'