निर्भया मामले के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप केस (Nirbhaya Case) के चारों दोषियों को फांसी (Hanging) पर लटकाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. सूत्रों का कहना था कि 16 दिसंबर को फांसी दी जा सकती है, लेकिन अचानक इसपर पेच फंसता नजर आ रहा है. दरअसल 17 दिसंबर को चारों दोषियों में से एक दोषी अक्षय की एक अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगा. लेकिन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन ने फांसी देने की सभी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए एक तख़्त तैयार करके एक डमी का ट्रायल भी कर लिया गया है. अभी तक फांसी देने को लेकर जेल प्रशासन के पास कोई लेटर नहीं आया है. निर्भया से दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाए दोषी तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सात साल पहले 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ छह दरिंदों ने चलती बस में गैंगरेप किया था. छह में से एक दोषी नाबालिग था जो अब छूट चुका है. वहीं एक आरोपी रामसिंह ने तिहाड़ में ही आत्महत्या कर ली थी. बाकी बचे चार दोषियों को जल्द ही फांसी के फंदे पर लटकाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक डमी में 100 किलो रेत भरकर ट्रायल किया. मकसद यह था कि अगर दोषियों को फांसी दी जाती है तो क्या फांसी देने वाली वो स्पेशल रस्सी इनके वजन से टूट तो नहीं जाएगी. जेल प्रशासन फांसी देते वक्त कोई मौका नहीं देना चाहता.
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि फांसी देने के लिए सारी रस्सी बक्सर से ही मंगाई जाएंगी. तिहाड़ में पांच रस्सी अभी भी हैं. लेकिन हम बक्सर प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं. बताया जाता है कि वहां से फांसी देने वाली 11 रस्सी मंगाई जा सकती है. फांसी देने के लिए यूपी, महाराष्ट्र या फिर बंगाल से जल्लाद बुलाया जा सकता है. तिहाड़ की जेल नंबर-3 में फांसी का तख्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news, Gang Rape, Nirbhaya, Rape Case, Tihar jail
PHOTOS: गोठड़ा माता ने की भविष्यवाणी, कहा- उठापटक होगी, लेकिन नहीं बदलेगा प्रदेश का राजा, किसानों को फायदा
PHOTOS: त्रासदी की कहानी बयां करती हैं बेलेश्वर महादेव मंदिर की ये तस्वीरें, चारों तरफ फैली हादसे की निशानी
बॉलीवुड में सुपरहिट, पर भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप रहीं सलमान खान की ये टॉप हीरोइनें, अब पर्दे से गायब!