होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /भारत-पाकिस्‍तान के बीच सबसे खतरनाक है बॉर्डर, ये है सुरक्षा इंतजाम!

भारत-पाकिस्‍तान के बीच सबसे खतरनाक है बॉर्डर, ये है सुरक्षा इंतजाम!

भारत-पाकिस्‍तान सीमा

भारत-पाकिस्‍तान सीमा

दोनों देशों के बीच चार राज्यों जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, राजस्थान व गुजरात में करीब 33 सौ किमी लंबी सीमा लगती है. जिसमें ...अधिक पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान के बीच जो सीमा रेखा है उसे दुनिया का सबसे खतरनाक और संवेदनशील बॉर्डर माना जाता है. पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों बीच बढ़ते तनाव की वजह से इस बॉर्डर पर निगरानी और महत्वपूर्ण हो जाती है. हालांकि, भारत अलर्ट है. सेना, वायुसेना सब निगरानी रखे हुए हैं. फिर भी आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दोनों देशों के बीच कितनी बड़ा बॉर्डर है और भारत ने क्या सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं.

    दोनों देशों के बीच चार राज्यों जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, राजस्थान व गुजरात में करीब 33 सौ किमी लंबी सीमा लगती है. जिसमें भारत नाइट विजन डिवाइस, लंबी दूरी की रेकी निगरानी प्रणाली और पेट्रालिंग से पाकिस्तान पर नजर रखता है बल्कि सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए लगातार बॉर्डर पर बाड़ भी लगा रहा है. लाइट्स लगाई जा रही है जो सीमा पर रात में भी दिन जैसा उजाला करती हैं.
    (ये भी पढ़ें: Surgical Strike 2.0: 'युद्ध हुआ तो पाकिस्तान का साथ नहीं देगा चीन')

     india-pakistan border, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, Surgical Strike 2, india-pakistan-war, osama bin laden, america, china, jaish-e-mohammed,terror camp, Balakot, indian air force, air strike, pok, IAF strike, PM narendra modi, सर्जिकल स्ट्राइक 2, भारत-पाकिस्तान-युद्ध, ओसामा बिन लादेन, अमेरिका, चीन, जैश-ए-मोहम्मद, आतंकी शिविर, बालाकोट, भारतीय वायु सेना, हवाई हमले, पीओके, पीएम नरेन्द्र मोदी, congress, कांग्रेस, sushma swaraj, सुषमा स्वराज, ओआईसी       भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (file photo)

    लोकसभा में गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने एक सवाल के जवाब में बॉर्डर सुरक्षा के कामों के बारे में जानकारी दी है. जवाब में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक,  जम्मू में कश्मीर में 185.938 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही इसमें तेज रौशनी की व्यवस्था करने का काम भी पूरा हो चुका है.

    पंजाब से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा में 489.280 किलोमीटर में बाड़ लगाने और 495.003 किलोमीटर में रौशनी के इंतजाम का काम पूरा हो चुका है. इसी तरह राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान की सीमा में 1038.441 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है. साथ ही 1003.731 किलोमीटर में रौशनी के इंतजाम का काम पूरा कर लिया गया है.

     india-pakistan border, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, Surgical Strike 2, india-pakistan-war, osama bin laden, america, china, jaish-e-mohammed,terror camp, Balakot, indian air force, air strike, pok, IAF strike, PM narendra modi, सर्जिकल स्ट्राइक 2, भारत-पाकिस्तान-युद्ध, ओसामा बिन लादेन, अमेरिका, चीन, जैश-ए-मोहम्मद, आतंकी शिविर, बालाकोट, भारतीय वायु सेना, हवाई हमले, पीओके, पीएम नरेन्द्र मोदी, congress, कांग्रेस, sushma swaraj, सुषमा स्वराज, ओआईसी            भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (file photo)

    गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है जिसमें से केवल 340 किलोमीटर भौतिक रूप से बाड़ निर्माण के लिए व्यवहारिक है. इसमें से 280 किलोमीटर में बाड़ का काम पूरा कर लिया गया है और शेष 60 किलोमीटर को मार्च 2020 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. 168 किलोमीटर सीमा, जो बाड़ के लिए व्यवहारिक नहीं है, की निगरानी बीएसएफ द्वारा पेट्रोलिंग, चौबीसों घंटे निगरानी, नाका और टेक्नॉलोजी के जरिए की जा रही है.

    ये भी पढ़ें:
    खूबसूरत बालाकोट ऐसे बना आतंक का गढ़!

    रिटायर्ड एयर फोर्स अफसर ने बताया कैसे होती है एयर स्ट्राइक

    'जब तक एक-एक आतंकी ठिकाने को तबाह नहीं कर दिया जाता, नहीं मिलेगी शहीदों की आत्मा को शांति'

    Tags: Air Strike, Balakot, India, Indian Airforce, Pakistan, Pulwama attack, Surgical Strike

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें