CBSE Class 12 Chemistry Exam: सिरदर्द या आसान, जानें कैसा था सीबीएसई 12वीं केमिस्ट्री का पेपर, स्टूडेंट्स से जानिए हाल
Last Updated:
साइंस अक्सर बच्चों के लिए थोड़ा मुश्किल सब्जेक्ट रहा है, लेकिन जिस बच्चे ने थोड़ी भी तैयारी की होगी तो उसे इस बार का पेपर आसान लगा होगा. 12वीं की छात्र सियोना ने भी हमसे बात करते हुए बताया कि इस साल का पेपर बहुत आसान था, जहां जिन बच्चों ने तोड़ा भी पढ़ा होगा तो आराम से 60 प्लस क्रॉस कर सकते हैं.
दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. जहां इस साल लाखों बचे पेपर दे रहे हैं. वहीं केमिस्ट्री सब्जेक्ट का पेपर खत्म हुआ. बता दें कि केमिस्ट्री स्कोरिंग सब्जेक्ट है, तो चलिए जो बच्चे परीक्षा देकर आए हैं उनसे बात करते हैं और जानते हैं कि केमिस्ट्री का पेपर कैसा था और पिछले साल के मुकाबले इस साल कितना कठिन था.
छात्रों ने बताया पेपर का हाल
वहीं लोकल 18 की टीम 12वीं की बच्चों से बात करने पहुंची, तो परीक्षा दे कर आ रही सान्वि ने हमें बात करते हुए बताया कि इस बार के पेपर बहुत इजी था और इस बार के सवाल सारे एनसीईआरटी बेस आए थे, इसलिए जिन बच्चों ने एनसीईआरटी की किताब अच्छे से पढ़ी थी उन्होंने बेहद आसानी से पेपर को सॉल्व कर लिया होगा. वहीं उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल जैसे ही क्वेश्चन का पैटर्न इस बार भी दिया गया था. इसके अलावा, पेपर में ऐसे कुछ ही सवाल घुमा कर पूछे गए थे, पंरतु बाकी सभी प्रश्न आसान थे.
वहीं दूसरी विद्यार्थी सियोना ने भी हमसे बात करते हुए बताया कि इस साल का पेपर बहुत आसान था, जहां जिन बच्चों ने थोड़ा भी पढ़ा होगा तो आराम से 60 प्लस क्रॉस कर सकते हैं. वहीं उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भी आसान ही पेपर बनाया गया था.
फिजिक्स के मुकाबले आसान था पेपर
वहीं अक्षत नाम के दूसरे विद्यार्थी ने हमसे बात करते हुए कहा कि फिजिक्स के मुकाबले केमिस्ट्री का पेपर आसान था, क्योंकि फिजिक्स का पेपर बहुत कठिन तरीके से बनाया गया था, लेकिन केमिस्ट्री का पेपर उतना ही ईजी था जिस वजह से आराम से इसमें अच्छे नंबर आ सकते हैं. वहीं उनके बगल में मौजूद उनके दोस्त वरदान ने कहा की पेपर ठीक-ठीक ही था, सब कुछ एनसीईआरटी के सिलेबस से ही आया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें