फोटो- दाती मदन.
रेप के आरोपी दाती महाराज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. दाती महाराज ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी दाती के केस को सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाती मदन महाराज के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. दाती और उनके तीन सौतेले भाइयों का नाम चार्जशीट के कॉलम नंबर 11 में आरोपी के तौर पर रखा गया है.
बीते सात जून को दाती मदन लाल उर्फ दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी और दिल्ली पुलिस ने 11 जून को एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने 22 जून को आरोपी से पूछताछ की थी. दाती महाराज पर अपने दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में पीड़िता से बलात्कार का आरोप है.
.
Tags: Crime report, Delhi, DELHI HIGH COURT, Rape, Rape threat, Supreme Court
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद