PM मोदी से मिले सीएम योगी, भेंट में दी 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' पुस्तक
News18Hindi Updated: December 1, 2019, 12:01 AM IST

पीएम मोदी को पुस्तक भेंट में देते हुए सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत कर सीएम योगी ने पीएम को 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' नामक पुस्तक भेंट में दी.
- News18Hindi
- Last Updated: December 1, 2019, 12:01 AM IST
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' नामक पुस्तक भी भेंट की. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. प्रधानमंत्री मोदी का सानिध्य 'सबका साथ-सबका विकास' के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा देता है.
वहीं सूत्रों का कहना है कि आदित्यनाथ चाहते हैं कि प्रधानमंत्री लखनऊ में अगले साल फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करें और माना जाता है कि उन्होंने तैयारियों के संबंध में चर्चा की. हालांकि राज्य सरकार की ओर से ट्वीट कर इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.यूपी के सीएम ऑफिस की ओर से जारी ट्वीट में लिखा गया, 'आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' नामक पुस्तक भी भेंट की.

बता दें, 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' पुस्तक सरोज बाला ने लिखी है. सरोज बाला भारतीय राजस्व सेवा की प्रतिष्ठित अधिकारी रही हैं. उन्होंने एल-एल.बी. के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने वेदों और महाकाव्यों की ऐतिहासिकता, पुरातनता के बारे में पता लगाने के लिए पूरी तरह से शोध कर यह किताब लिखी है. इस किताब में राम के जन्म से जुड़ी हुई बातों को वैज्ञानिक तरीके से सिद्ध करने की कोशिश की गई है.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. प्रधानमंत्री मोदी का सानिध्य 'सबका साथ-सबका विकास' के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा देता है.
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सानिध्य 'सबका साथ-सबका विकास' के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। pic.twitter.com/Kuh0HXxRqy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2019
वहीं सूत्रों का कहना है कि आदित्यनाथ चाहते हैं कि प्रधानमंत्री लखनऊ में अगले साल फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करें और माना जाता है कि उन्होंने तैयारियों के संबंध में चर्चा की. हालांकि राज्य सरकार की ओर से ट्वीट कर इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है.
Loading...

सीएम ऑफिस का ट्वीट
बता दें, 'रामायण की कहानी विज्ञान की जुबानी' पुस्तक सरोज बाला ने लिखी है. सरोज बाला भारतीय राजस्व सेवा की प्रतिष्ठित अधिकारी रही हैं. उन्होंने एल-एल.बी. के साथ राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने वेदों और महाकाव्यों की ऐतिहासिकता, पुरातनता के बारे में पता लगाने के लिए पूरी तरह से शोध कर यह किताब लिखी है. इस किताब में राम के जन्म से जुड़ी हुई बातों को वैज्ञानिक तरीके से सिद्ध करने की कोशिश की गई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 30, 2019, 11:32 PM IST
Loading...