होम /न्यूज /धर्म /08 Jan To 14 Jan 2023 Vrat Tyohar: कब है माघ संकष्टी चतुर्थी, लोहड़ी और सूर्य गोचर? देखें इस सप्ताह के व्रत-त्योहार

08 Jan To 14 Jan 2023 Vrat Tyohar: कब है माघ संकष्टी चतुर्थी, लोहड़ी और सूर्य गोचर? देखें इस सप्ताह के व्रत-त्योहार

जनवरी 2023 दूसरे सप्ताह के व्रत और त्योहार

जनवरी 2023 दूसरे सप्ताह के व्रत और त्योहार

08 Jan To 14 Jan 2023 Vrat Tyohar: जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह का प्रारंभ आज 08 जनवरी से हो रहा है. इस सप्ताह में प्रसिद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस साल माघ संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ 10 जनवरी को मनाई जाएगी.
मंगल ग्रह 13 जनवरी को वृषभ राशि में मार्गी होने वाला है.
इस साल सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी को होगा.

08 Jan To 14 Jan 2023 Vrat Tyohar: जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह का प्रारंभ आज 08 जनवरी दिन रविवार से हो रहा है. इस सप्ताह में भगवान गणेश जी का प्रसिद्ध संकट चौथ व्रत आने वाला है. इसे व्रत को माघ संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौ​थ या सकट चौथ के नाम से जाना जाता है. इस सप्ताह में ही पंजाबी समुदाय का प्रसिद्ध लोहड़ी का त्योहार भी मनाया जाएगा. इसमें ही काल भैरव का मासिक व्रत कालाष्टमी
भी है. इस सप्ताह ही सूर्य का राशि परिवर्तन होना है और मंगल मार्गी होंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं 08 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के प्रमुख व्रत त्योहार और ग्रह गोचर के बारे में.

जनवरी 2023 दूसरे सप्ताह के व्रत और त्योहार
10 जनवरी, मंगलवार: सकट चौथ या माघ संकष्टी चतुर्थी
माघ संकष्टी चतुर्थी 2023: इस साल माघ संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ 10 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन माताएं अनिर्जला व्रज रहकर भगवान गणेश जी और चंद्र देव की पूजा करती हैं. यह व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाते हैं. इस व्रत में तिलकुट, तिल, गुड़, शकरकंद आदि का भोग गणेश जी को लगाते हैं. इस व्रत को करने से संकट, विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं. संतान का जीवन सुखमय होता है, वह संकटों से बचा रहता है.

ये भी पढ़ें: सर्वार्थ सिद्धि समेत 3 शुभ योग में सकट चौथ, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें पूजा, जानें भद्रा का काट

13 जनवरी, दिन शुक्रवार: मंगल मार्गी
मंगल मार्गी 2023
मंगल ग्रह 13 जनवरी को वृषभ राशि में मार्गी होने वाला है. इस दिन तड़के 02 बजकर 27 मिनट पर मंगल वृषभ राशि में सीधी चाल से चलने लगेगा. इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

14 जनवरी, दिन: शनिवार: लोहड़ी, कालाष्टमी, सूर्य राशि परिवर्तन
लोहड़ी 2023: इस साल लोहड़ी का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस अवसर पर आग जलाकर उत्सव मनाते हैं. उस आग में रेवड़ी, मूंगफली आदि डाला जाता है. इस दिन पंजाब में लोक गीत और नृत्य का आयोजन होता है.

ये भी पढ़ें: जब मिलेंगे सूर्य-शनि, राशियों के लिए होगी मुश्किल घड़ी, 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क

कालाष्टमी व्रत 2023: माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा. यह 14 जनवरी को है. इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा करते हैं. उनकी पूजा करने से रोग, कष्ट, ग्रह दोष आदि दूर होता है. बाबा काल भैरव तंत्र मंत्र के देवता हैं. उनकी पूजा से मंत्रां की सिद्धि होती है.

सूर्य राशि परिवर्तन 2023
इस साल सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी को होगा. इस रात 08 बजकर 57 मिनट पर सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा. यह समय सूर्य की मकर संक्रांति होगी. मकर संक्रांति का उत्सव और स्नान दान अगले दिन 15 जनवरी को मनाया जाएगा. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कई लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें