चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी के नाम से जानते हैं.
आज 26 मार्च से नया सप्ताह प्रारंभ हुआ है. यह सप्ताह 26 मार्च से 01 अप्रैल तक है. इस सप्ताह में अप्रैल का शुरुआती एक दिन भी शामिल है. आज सप्ताह के पहले दिन चैती छठ का खरना और चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है. आज मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होती है. इस सप्ताह में महासप्तमी, दुर्गा अष्टमी, महानवमी, राम नवमी, कन्या पूजा, कामदा एकादशी जैसे व्रत और त्योहार आने वाले हैं. काशी के
ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि ये व्रत और त्योहार कब और किस दिन हैं.
26 मार्च से 01 अप्रैल 2023 तक के व्रत और त्योहार
26 मार्च, रविवार: चैत्र नवरात्रि पांचवा दिन, स्कंदमाता की पूजा, चैती छठ का खरना
आज चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है. आज मां स्कंदमाता की पूजा होती है. इनकी आराधना करने से संतान की प्राप्ति होती है. आज चैती छठ का खरना है. इस दिन से सूर्य देव की उपासना का व्रत प्रारंभ हो जाता है.
27 मार्च, सोमवार: चैत्र नवरात्रि छठा दिन, मां कात्यायनी पूजा, चैती छठ संध्या अर्घ्य
मां कात्यायनी पूजा: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन यानि चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. देवी दुर्गा ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में प्रकट हुई थीं, इसलिए उनका नाम मां कात्यायनी हुआ. वे अपने भक्तों साहस और पराक्रम प्रदान करती हैं. इनकी पूजा से जीवन सुखमय होता है.
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2023 में होगा बड़ा राशि परिवर्तन, 12 साल बाद गुरु का मेष में गोचर, जानें 12 राशियों का भाग्यफल
चैती छठ 2023 संध्या अर्घ्य
27 मार्च को शाम के समय में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और पूजा की जाएगी. चैती छठ चैत्र शुक्ल चतुर्थी से प्रारंभ होती है और सप्तमी के दिन पारण से समापन होता है.
28 मार्च, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि सातवां दिन, दुर्गा सप्तमी, मां कालरात्रि पूजा, चैती छठ उषा अर्घ्य, पारण
दुर्गा सप्तमी 2023: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन को दुर्गा सप्तमी या महासप्तमी के नाम से जानते हैं. इस साल दुर्गा सप्तमी 28 मार्च को है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. यह युद्ध की देवी हैं और शत्रुओं का नाश करती हैं. ये शत्रुओं पर काल के समान टूट पड़ती हैं. इनकी आराधना करने से दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है.
चैती छठ 2023 उषा अर्घ्य: चैती छठ का उषा अर्घ्य 28 मार्च को है. इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. उसके बाद प्रसाद ग्रहण करके व्रत का पारण होता है.
29 मार्च, बुधवार: दुर्गा अष्टमी, कन्या पूजा, मां महागौरी पूजा, चैत्र नवरात्रि हवन
दुर्गा अष्टमी 2023: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्टमी या महाष्टमी के नाम से जानते हैं. इस साल दुर्गा अष्टमी 29 मार्च को है. इस दिन मां महागौरी की पूजा होती है और चैत्र नवरात्रि का हवन करते हैं. उसके बाद कन्या पूजन करते हैं. कन्या पूजा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में 6 पौधों को लगाकर चमका सकते हैं किस्मत, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, धन-संपत्ति भी बढ़ेगी
30 मार्च, गुरुवार: राम नवमी, महानवमी, मां सिद्धिदात्री की पूजा
राम नवमी 2023: इस साल राम नवमी 30 मार्च को है. इस दिन भगवान राम का जन्म दिवस है. इस दिन अयोध्या समेत सभी राम मंदिरों में रामलाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
महानवमी 2023: चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन को महानवमी या दुर्गा नवमी कहते हैं. इस साल महानवमी 30 मार्च को है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं. इस दिन भी हवन और कन्या पूजन किया जाता है. जो लोग पूरी नवरात्रि व्रत रहते हैं, वे पारण करके व्रत पूरा करते हैं, कई जगहों पर अष्टमी और दशमी के दिन भी पारण किया जाता है.
01 अप्रैल, शनिवार: कामदा एकादशी
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है. इस साल कामदा एकादशी व्रत 01 अप्रैल शनिवार को है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Chhath Puja, Dharma Aastha
सुनील गावस्कर ने WTC Final के लिए चुनी प्लेइंग XI, दोहरा शतक जड़ने वाले बैटर को किया बाहर! किसे दिया मौका?
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने पहले ही कमा लिए 432 करोड़! प्रभास पर जून में लगा है 1000cr का दांव, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन