अग्नि पुराण में हीरा रत्न के गुणों के साथ दोषों के बारे में भी बताया गया है.
Diamond Benefits: भारत में बहुत से लोग ग्रहों की शुभता को पाने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं. रत्न धारण करना उन्हीं उपायों में से एक है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि हर ग्रह से संबंधित एक रत्न होता है, लेकिन किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान व्यक्ति से सलाह अवश्य लेनी चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा इन्हीं रत्नों में से एक हीरा के बारे में बता रहे हैं. हीरा एक बहुमूल्य और जल्द प्रभाव देने वाला रत्न होता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार, हर रत्न के शुभ-अशुभ प्रभाव जातक पर देखने को मिलते हैं. आज आपको बताते हैं हीरा रत्न के कुछ गुण और कुछ दोष.
हीरा रत्न के गुण
हिंदू धार्मिक पुराणों में हीरा रत्न के 8 गुण और 9 दोष बताए गए हैं. अग्नि पुराण नामक ग्रंथ के अनुसार, हीरे के 8 गुण इस प्रकार हैं- पहला जिस हीरे के फलक एक सामान हों, दूसरा कोण उच्च हो, तीसरा धार तीक्ष्ण हो, चौथा पानी में तैरता हो, पांचवां निर्मल हो, छठा उज्ज्वल हो, सातवां दोष रहित हो, आठवां तौल में लघु हो. यह वे 8 गुण हैं, जो हीरा रत्न को शुभ और शुद्ध बनाते हैं.
यह भी पढ़ें – Janmashtami 2022: घर में बरकत बनाए रखने के लिए जन्माष्टमी पर खरीदें ये 5 वस्तुएं
हीरा रत्न के दोष
हिन्दू धार्मिक ग्रन्थ अग्नि पुराण में हीरा रत्न के गुणों के साथ दोषों के बारे में भी बताया गया है, जो इस प्रकार हैं- पहला कौवे के पैर जैसा चिह्न, दूसरा बिंदु, तीसरा रेखा, चौथा मलिनता, पांचवां टूटा-फूटा, छठा वृत्ताकार होना, सातवां जौ के आकार का होना, आठवां कोणों का छोटा या बड़ा होना, नौवां हीरे के अंदर छींटे जैसे बिंदू होना. इस प्रकार हीरा रत्न में ये दोष पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें – किस वृक्ष की पूजा करने से कौन सा फल प्राप्त होता है? जानें
हीरा पहनने का फायदा
इस रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. शुक्र प्रेम और सौभाग्य के प्रतीक हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति हीरा धारण करता है, तो यह उसे शुभ फल देने के साथ आर्थिक उन्नति करने में भी सहायक होता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Diamond, Religion
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..