आज का पंचांग 21 मार्च 2023
आज का पंचांग 21 मार्च 2023 (Aaj Ka Panchang): आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस साल की पहली भौमवती अमावस्या आज है. मंगलवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को ही भौमवती अमावस्या भी कहा जाता है. इसमें बजरंगबली की पूजा की जाती है. सुबह स्नान करने के बाद सबसे पहले पितरों की पूजा, तर्पण, पिंडदान की जाती है. उसके बाद हनुमान जी की पूजा-आराधना लोग करते हैं. यदि आप मंगल दोष दूर करना चाहते हैं तो बजरंगबली की पूजा अवश्य करें. भौमवती अमावस्या का काफी महत्व है. इससे सुख-समृद्धि आती है. घर-परिवार पर आए संकट दूर होते हैं. सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
आप मंगलवार का व्रत करके अपने जीवन से सभी कष्ट, दुख को दूर कर सकते हैं. इस व्रत को करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. सही नियमों के अनुसार इस व्रत को करने से बेहद शुभ फलदायी होता है. आप मनोकामना की पूर्ति के लिए 21 या 45 मंगलवार तक व्रत करके इसका उद्यापन कर सकते हैं. मान्यता है कि बजरंगबली का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए यह दिन इन्हें समर्पित है. सुबह स्नान करने के बाद पूजा के लिए लाल रंग का वस्त्र पहनें. पूरी विधि-विधान से पूजा करने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर सदा बनी रहेगी.
21 मार्च 2023 का पंचांग
आज की तिथि – अमावस्या
आज का करण – चतुष्पाद
आज का नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद
आज का योग – शुभ
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – मंगलवार
आज का दिशाशूल –उत्तर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:24:41 AM
सूर्यास्त – 18:32:44 PM
चन्द्रोदय – चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त – 18:15:00
चन्द्र राशि– कुम्भ
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 12:08:02
मास अमांत – फाल्गुन
मास पूर्णिमांत – चैत्र
शुभ समय – 12:04:26 से 12:52:58 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 08:50:17 से 09:38:49 तक
कुलिक– 13:41:30 से 14:30:02 तक
कंटक– 07:13:13 से 08:01:45 तक
राहु काल– 15:30:43 से 17:01:43 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 08:50:17 से 09:38:49 तक
यमघण्ट– 10:27:22 से 11:15:54 तक
यमगण्ड– 09:26:41 से 10:57:42 तक
गुलिक काल– 12:28:42 से 13:59:42 तक
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!
Success Story: टीना डाबी IAS कैसे बनीं? नोट करें UPSC टॉपर्स के सक्सेस मंत्र, आप भी बन जाएंगे अफसर
बिजली की दिक्कत अब हो गई समझो खत्म, घर-ऑफिस-दुकान कहीं भी लगाएं ये मेगा पावरहाउस, जीरो खर्च में होगा काम!