आज का पंचांग 23 मार्च 2023
आज का पंचांग 23 मार्च 2023: आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, रेवती नक्षत्र और एंद्र योग है. आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. मां ब्रह्मचारिणी की आराधना करने से त्याग, ब्रह्मचर्य, दृढ़ इच्छाशक्ति जैसे गुणों में वृद्धि होती है. चैत्र नवरात्रि के समय में आप 9 दिन का व्रत नहीं हैं तो रोज स्नान के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें. उसके बाद मां दुर्गा की आरती करें. आपको भी मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
आज गुरुवार व्रत है. आज आप व्रत रखकर भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करें. शादीशुदा जोड़ा आज भगवान विष्णु की पूजा साथ में करे और व्रत रखे तो उसका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. दांपत्य जीवन की समस्याएं खत्म होंगी. यदि अपके विवाह में कोई बाधा आ रही है या रिश्ते की बात पक्की नहीं हो रही है तो गुरुवार का व्रत करें और भगवान विष्णु के साथ देव गुरु बृहस्पति की पूजा करें. दोनों की कृपा से जल्द ही खुशखबर प्राप्त हो सकती है.
आज आप केले के पोधे की भी पूजा करें. इसमें भगवान विष्णु का वास माना जाता है. गुरुवार को पीले वस्त्र, हल्दी, केला, पीतल, पीले चावल आदि का दान करें. इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, नक्षत्र, दिशाशूल, राहुकाल, अशुभ समय आदि.
23 मार्च 2023 का पंचांग
आज की तिथि – द्वितीया
आज का नक्षत्र – रेवती
आज का करण – बालव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – एन्द्र
आज का वार – गुरुवार
आज का दिशाशूल – दक्षिण
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:22:21
सूर्यास्त – 18:33:50
चन्द्रोदय – 07:21:59
चन्द्रास्त – 20:23:59
चन्द्र राशि– मीन
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2079
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 12:11:28
मास अमांत – चैत्र
मास पूर्णिमांत – चैत्र
शुभ समय – 12:03:43 से 12:52:29 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:26:11 से 11:14:57 तक, 15:18:47 से 16:07:33 तक
कुलिक– 10:26:11 से 11:14:57 तक
कंटक– 15:18:47 से 16:07:33 तक
राहु काल– 13:59:32 से 15:30:58 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 16:56:19 से 17:45:05 तक
यमघण्ट– 07:11:07 से 07:59:53 तक
यमगण्ड– 06:22:21 से 07:53:48 तक
गुलिक काल– 09:25:14 से 10:56:40 तक
.
Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Dharma Aastha