आज का पंचांग 31 मार्च 2023
आज का पंचांग 31 मार्च 2023: आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. कई स्थानों पर आज के दिन चैत्र नवरात्रि की दशमी मनाई जाती है. वहां पर दशमी को नवरात्रि का पारण होता है. नवमी के दिन हवन और कन्या पूजा होती है. आज शुक्रवार का व्रत और माता लक्ष्मी की पूजा का दिन है. जो लोग शुक्रवार व्रत हैं, वे विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. मात लक्ष्मी की पूजा सामग्री में कमल का फूल या लाल गुलाब, कमलगट्टा, फूलों की माला, शंख, पीली कौड़ी, श्रीयंत्र, सिंदूर, दीपक, कपूर, धूप, अगरबत्ती, बताशा, दूध से बनी कोई सफेद मिठाई शामिल करते हैं. शुक्रवार व्रत कथा, लक्ष्मी चालीसा और आरती की पुस्तक भी होनी चाहिए.
पूजा के समय माता लक्ष्मी के महामंत्र का जाप करना फलदायी रहेगा. माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव आदि की कोई कमी नहीं रहती है. माता लक्ष्मी जी के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से दांपत्य जीवन की समस्याओं का अंत होता है. वैवाहिक जीवन मधुर होता है. वहीं माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करते हैं तो आपका धन स्थिर होता है. अर्जित किया गया धन बर्बाद नहीं होता है. माता लक्ष्मी ने गणेश जी को वरदान दिया था कि जहां पर गणपति की पूजा होगा, वहां वे स्थाई रूप से निवास करेंगी.
शुक्रवार व्रत से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. आज के दिन शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने से शुक्र दोष दूर होता है. सुख और सुविधाओं में वद्धि होती है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, शुभ योग, दिशाशूल, राहुकाल, नक्षत्र आदि.
31 मार्च 2023 का पंचांग
आज की तिथि – दशमी
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का करण – तैतिल
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – सुकर्मा
आज का वार – शुक्रवार
आज का दिशाशूल – पश्चिम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:13:05
सूर्यास्त – 18:38:18
चन्द्रोदय – 13:24:00
चन्द्रास्त – 27:37:59
चन्द्र राशि– कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 12:25:13
मास अमांत – चैत्र
मास पूर्णिमांत – चैत्र
शुभ समय – 12:00:51 से 12:50:31 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 08:42:07 से 09:31:48 तक, 12:50:31 से 13:40:12 तक
कुलिक– 08:42:07 से 09:31:48 तक
कंटक– 13:40:12 से 14:29:53 तक
राहु काल– 10:52:32 से 12:25:41 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 15:19:34 से 16:09:15 तक
यमघण्ट– 16:58:56 से 17:48:37 तक
यमगण्ड– 15:31:59 से 17:05:08 तक
गुलिक काल– 07:46:14 से 09:19:23 तक
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई