- शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार, अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार, माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार, श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार. Happy Guru Purnima 2021
Asha Dashami Vrat 2021: आशा दशमी व्रत हर साल मनाया जाता है. इस वर्ष यह व्रत कल मनाया जाएगा. इस व्रत को रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह व्रत किसी भी मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि से आरंभ किया जा सकता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह व्रत किसी भी मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि से शुरू किया जा सकता है. आशा दशमी का व्रत अच्छा वर और पति और संतान की अच्छी सेहत के लिए किया जाता है. कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को इस व्रत का महत्व बताया था. मान्यता है कि हर महीने इस व्रत को तब तक करना चाहिए जब तक कि आपकी मनोकामना पूरी न हो जाए.
आशा दशमी व्रत को आरोग्य व्रत भी कहा जाता है क्योंकि इस व्रत के प्रभाव से शरीर हमेशा निरोगी रहता है. इस व्रत से मन शुद्ध रहता है और व्यक्ति को असाध्य रोगों से भी मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि कन्या अगर इस व्रत को करे तो श्रेष्ठ वर प्राप्त करती है.अगर किसी स्त्री का पति यात्रा प्रवास के दौरान जल्दी घर लौटकर नहीं आता है तब सुहागन स्त्री इस व्रत को कर अपने पति को शीघ्र प्राप्त कर सकती है. शिशु की दंतजनिक पीड़ा भी इस व्रत को करने से दूर हो जाती है.
इसे भी पढ़ेंः मंगलवार को हनुमान जी को क्यों चढ़ाते हैं सिंदूर का चोला, जानें क्या है कारण
पूजा विधि
ये व्रत 6 माह, 1 वर्ष , 2 वर्ष या फिर मनोकामना पूरी होने तक करना चाहिए. आशा दशमी व्रत में दशमी तिथि के दिन सुबह नित्य कर्म, स्नानादि से निवृत्त होकर देवताओं का पूजन करें. रात्रि में 10 आशा देवियों की पूजा करें. इस दिन माता पार्वती का पूजन किया जाता है. इस व्रत को करने वाले मनुष्य को आंगन में दसों दिशाओं के चित्रों की पूजा करनी चाहिए. दसों दिशाओं में घी के दीपक जलाकर धूप, दीप, नैवेद्य, फल समर्पित करना चाहिए.
इस मंत्र से करें पूजा
‘आशाश्चाशा: सदा सन्तु सिद्ध्यन्तां में मनोरथा: भवतीनां प्रसादेन सदा कल्याणमस्त्विति’. इसका अर्थ ये है कि ‘हे आशा देवियों, मेरी सारी आशाएं, सारी उम्मीदें सदा सफल हों. मेरे मनोरथ पूर्ण हों, मेरा सदा कल्याण हो, ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें.’ ब्राह्मण को दान-दक्षिणा देने के बाद खुद प्रसाद ग्रहण करना चहिए. व्रत पूजा में कार्य सिद्धि के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Religion