बिल्ली का घर में बार-बार आना धार्मिक शास्त्रों में अशुभ माना गया है. Image-shutterstock
Astro Tips : सनातन धर्म में बहुत सी मान्यताएं ऐसी हैं, जो हमें आने वाले समय में होने वाली प्रिय और अप्रिय घटनाओं के संकेत देती हैं. इसी तरह बिल्ली को लेकर भी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. बड़े-बुजुर्गों से अक्सर कहते सुना होगा कि बिल्ली का दिखाई देना अशुभ होता है. घर के आसपास बिल्ली का रोना किसी अप्रिय घटना का संकेत माना जाता है परंतु कई चीजें ऐसी भी हैं, जो बिल्ली के दिखने पर शुभ घटनाओं के संकेत देता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
यूं तो बिल्ली का घर में बार बार आना धार्मिक शास्त्रों में अशुभ माना गया है परंतु शकुन शास्त्र में काली बिल्ली से जुड़े कई शुभ और अशुभ संकेत दिए गए हैं. यदि कहीं जाते वक्त काली बिल्ली बाईं तरफ से दाईं तरफ रास्ता काट दे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा यदि बिल्ली घर में कहीं मल त्याग दें तो वहां पर अनहोनी होने के संकेत मिलते हैं.
यह भी पढ़ें – घर में दिशा के अनुसार लगाएं इस रंग का पर्दा, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी
यदि किसी व्यक्ति को सपने में काली बिल्ली दिखाई देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है. वहीं काली बिल्ली का सपना देखने से धन लाभ के संकेत भी मिलते हैं.
यदि आपको सुबह-सुबह काली बिल्ली दिख जाए तो इसका मतलब है आपके घर में मेहमान आने वाले हैं या फिर आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है.
यदि किसी व्यक्ति के सपने में काली बिल्ली खुद पर या किसी और पर हमला करते हुए दिखाई देती है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है. वहीं यदि काली बिल्ली चुपके से आपके घर में आकर वापस चली जाए तो यह सौभाग्य का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें – घर में छिपकली के गिरने से होते हैं ये 5 शगुन-अपशगुन, इन संकेतों से पहचानें
यदि आपको काली बिल्ली आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं तो यह आपके घर में परिवार के बीच लड़ाई के संकेत हैं. यदि काली बिल्ली दाईं तरफ एक दिशा में चलती दिखाई दे तो यह शुभ प्रतीक माना जाता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Religion