काजल के उपाय से कई समसयाओं से छुटकारा पा सकते हैं. Image-Shutterstock
Kajal Ke Upay : काजल, जिसके उपयोग से आंखों को और अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाया जा सकता है. ये ना सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काजल के कई उपाय हैं, जिसके उपयोग से नज़र दोष दूर किया जा सकता है. नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्या के लिए भी काजल के उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं. साथ ही जीवन में आ रही अनेक समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ऐसे ही कई उपाय बता रहें हैं. आइए जानते हैं काजल के कुछ उपाय.
यदि आपको नौकरी में लंबे समय से उन्नति नहीं मिली है या व्यापार में घाटा हो रहा है तो 5 ग्राम सुरमा लेकर उसे मिट्टी के नीचे दबा दें. यह उपाय करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें. जल्द ही आपको अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें – अपनी पत्नी की हर छोटी-बड़ी पसंद का ख्याल रखते हैं ये 5 नाम अक्षर वाले पुरुष
यदि आप लंबे समय से अपने शत्रुओं से परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए चांदी के पांच सांप लें और उन्हें 21 दिन तक काजल लगाएं. इन सांप को जिस बिस्तर पर सोते हैं, उसके नीचे रख कर सोएं. ये उपाय शत्रु से छुटकारा पाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकता है.
यदि किसी व्यक्ति को शनि की साढ़ेसाती या फिर शनि का ढैया चल रहा है तो इसके प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन एक कांच की शीशी में काला सुरमा डाल कर पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक 9 बार उतारें. अब इस शीशी को किसी सुनसान जगह पर जाकर मिट्टी के नीचे दबा दें. जिस औजार से मिट्टी खोदी है, उसे भी वहीं छोड़ दें.
यह भी पढ़ें – बैड लक दूर करना चाहते हैं, तो सुबह उठकर अपनाएं ये उपाय
यदि आपके घर में अक्सर परिजनों के बीच वाद-विवाद होता रहता है. घर में सुख शांति नहीं रहती है तो शनिवार के दिन एक जटा वाला नारियल लेकर उसे काले रंग के कपड़े में लपेट दें. अब इसके ऊपर 21 काजल की बिंदिया लगा दें. अब इसे घर के बाहर टांग दें. परिजनों में प्रेम बढ़ेगा और गृह क्लेश दूर होगा.
.
Tags: Dharma Aastha, Religion
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!