कथाओं के अनुसार, बसंत और कामदेव एक दूसरे के घनिष्ठ मित्र हैं.
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्या, संगीत की देवी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इन दिन से कड़ाके की ठंड खत्म होती है और बसंत ऋतु की शुरुआत होती है.
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती के अलावा कामदेव की पूजा भी की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि कामदेव न हो तों दुनिया की उन्नति में रूक जाएगी. साथ ही मनुष्यों में प्रेम की भावना खत्म हो जाएगी. इसलिए हिंदू धर्म में कामदेव का विशेष स्थान दिया गया है.
.
Tags: Happy Saraswati Puja, Religion, Saraswati Puja
Yogi Adityanath Education: गणित में बीएससी, बैडमिंटन खेलने के शौकीन, भाषण के लिए हैं मशहूर
5 फिल्में बना मेकर्स को भी हुआ होगा अफसोस, कहानी से अभिनय तक सबकुछ है कमजोर, महीनों तक खाली पड़े रहे थिएटर्स
टीवी से की शुरुआत, सलमान-सुशांत संग भी कर चुके हैं काम, 5 फिल्मों और सीरीज से अमित साध ने बनाई अलग पहचान