बसंत पंचमी के दिन इन राशियों का बन रहा शुभ योग्य
रिपोर्ट- परमजीत कुमार
देवघर. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन ज्ञान और विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा होती है. यह माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन आता है. देवघर के तीर्थपुरोहित एवं ज्योतिषी प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन 5 राशियों के योग बेहद शुभ रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियां देखें और स्नान करने से पहले भोजन न करें.
इन 5 राशि के जातकों को होगा लाभः
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए बसंत पंचमी का दिन शुभ रहने वाला है. परिवार के साथ मौज मस्ती भरा समय बिताएंगे. पुराने मित्र की जरूरत पड़ सकती है. नौकरी परिवर्तन का योग्य बन रहा है.
-क्या करें: सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखें.
-क्या ना करें: स्नान करने से पहले भोजन को हाथ ना लगाएं.
मेष राशि
मेष राशियों के लिए बसंत पंचमी बेहद शुभ रहने वाला है. नई ख़ुशखबरी मिलने की संभावना है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. परिवार में किसी मेहमान के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा. छात्रों को सरस्वती वंदना करने से शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा.
-क्या करेंः बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें.
-क्या ना करेंः बसंत पंचमी के दिन भूल से भी किसी कॉपी या किताब के पन्नों को ना पढ़ें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों को नए कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती हैं. शादीशुदा जोड़े कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. धन की कोई कमी नहीं रहेगी.
-क्या करेंः बसंत पंचमी के दिन कॉपी, किताब, पेंसिल दान करने से लाभ की प्राप्ति होगी.
-क्या ना करेंः बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी काले रंग का कपड़ा ना पहनें.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. पिछला निवेश दोगुना लाभ लाने वाला है. यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. धन की कोई कमी नहीं रहेगी. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी की प्राप्ति हो सकती है. रिश्तों में मजबूती आने से मानसिक की सुख शांति मिलेगी.
-क्या करेंः बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा में हल्दी, केसर, पीला फूल, पीली मिठाई अर्पित करें.
-क्या ना करेंः इस दिन विवादों से बचें.
मकर राशि
मकर राशि के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. इस दिन आप शॉपिंग पर जाने का मन बना सकते हैं. बिजनेस पार्टनरशिप से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. घर में मांगलिक कार्य करने से आपका दिन बहुत अच्छा जाएगा. गरीबों में सामर्थ्य के अनुसार दान दक्षिणा जरूर करें.
-क्या करेंः बसंत पंचमी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के आगे पीला पुष्प अर्पित करें. ऐसा करने से शिक्षा के क्षेत्र में मनचाहा परिणाम मिलेगा.
-क्या ना करेंः बसंत पंचमी के दिन कॉपी कलम पेंसिल आदि स्टेशनरी सामानों का निरादर ना करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basant Panchami, Deoghar news, Jharkhand news