होम /न्यूज /एस्ट्रो /Budh Grah Upay: मजबूत बुध ग्रह चमका सकता है आपकी किस्मत, करें ये ज्योतिष उपाय

Budh Grah Upay: मजबूत बुध ग्रह चमका सकता है आपकी किस्मत, करें ये ज्योतिष उपाय

बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, निर्णय क्षमता आदि का कारक माना गया है

बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, निर्णय क्षमता आदि का कारक माना गया है

Budh Grah Upay: बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, निर्णय क्षमता आदि का कारक माना गया है. जिन लोगों का बुध ग्रह मजबूत होता है, ...अधिक पढ़ें

    Budh Grah Upay: बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, निर्णय क्षमता आदि का कारक माना गया है. जिन लोगों का बुध ग्रह मजबूत होता है, वे नौकरी, बिजनेस और शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाते हैं, बेहतर प्रदर्शन करते हैं. कुंडली (Kundali) में जिनका बुध ग्रह कमजोर होता है, वे नौकरी या बिजनेस में कई समस्याएं झेलते हैं और शिक्षा भी प्रभावित हो सकती है. आज बुधवार का ​दिन है. आप आज कुछ ज्योतिष उपाय (Astrology Tips) करके अपने बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं, जिससे आपको भी बिजनेस, नौकरी, शिक्षा आदि में मनचाही सफलता मिल सके. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

    बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय
    1. सबसे आसान उपायों में है बुधवार का व्रत. आपको कम से कम 17 बुधवार का व्रत करना चाहिए. इसे 21 या 45 बुधवार तक कर सकते हैं. इस दिन लाल कपड़े पहनकर ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप कम से कम 3 माला करनी चाहिए. ऐसा करने से बुध मजबूत होता है और विद्या एवं धन लाभ मिलता है.

    2. बुधवार के दिन आपको मूंग से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए, जिसमें नमक न हो. आप चाहें तो मूंग का हलवा, मूंग की पंजीरी, मूंग लड्डू आदि खा सकते हैं. खाना खाने से पहले आपको 3 तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करना चाहिए, फिर भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से बिजनेस में उन्नति मिलती है और सेहत भी अच्छी रहती है.

    3. जिनका बुध कमजोर है, उनको सोना, पन्ना और फूल दान करना चाहिए. य​ह सबके लिए संभव नहीं है. ऐसे में आप नीला कपड़ा, मूंग, कांस्य से बनी वस्तुएं, फल आदि का दान कर सकते हैं.

    4. बुध को मजबूत करने के लिए आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद लें.

    5. जो लोग पन्ना नहीं धारण कर सकते हैं, वे लोग बुध ग्रह के उपरत्न मरगज या जबरजंद भी पहने सकते हैं.

    6. बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए सबसे आसान उपाय है गाय को हरा चारा डालना, दिन में हरी इलायची का सेवन करना, घर में हरे पेड़-पौधे लगाना. ऐसा करके भी आप बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.

    (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

    Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें