रिपोर्ट: धीरेन्द्र शुक्ला
चित्रकूट: चैत्र नवरात्र के दिनों में चित्रकूट के काली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. जो भी भक्त माता काली मंदिर में आकर कोई मनोकामना मांगता है माता उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. जनपद चित्रकूट की पुरानी बाजार स्थित काली देवी को कोलकाता से लाकर स्थापित किया गया था.
इस मंदिर का महत्व नवरात्र के दिन अधिक बढ़ जाता है. इस बार चैत्र नवरात्र का शुरुआत 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक रहेगा और हिंदू धर्म में नवरात्रि को खास महत्व देते हुए चैत्र नवरात्र में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की नौ अलग-अलग रूपों की उपासना का विधान है.
पूरे जिले में ख़ास एक मन्दिर है
वैसे तो माता काली देवी का जो मंदिर पुरानी बाजार में एक ही है और इस मंदिर में पूरे जनपद की श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर के काली देवी मंदिर पहुंचते हैं. ज्यादातर चैत्र नवरात्र की कलश स्थापना में भीड़ देखने को मिलती है. कलश स्थापना का जो मुहूर्त है वह 22 मार्च सुबह 6:23 से लेकर 7:32 तक रहेगा यानी कि आपको एक घंटा 9 मिनट का समय मिलेगा.
मन्दिर के पुजारी के बयान
चैत्र नवरात्र में काली देवी मंदिर के पुजारी के मुताबिक मां दुर्गा की पूजा शुरू की जाएगी जिसमें 9 दिनों की पूजा का विधि विधान अलग-अलग होगा. प्रथम दिन मां शैलपुत्री पूजा,द्वितीय दिन मां ब्रह्मचारिणी पूजा, तृतीय दिन मां चंद्रघंटा पूजा, चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा पूजा, पांचवा दिन मां स्कंदमाता पूजा,छठवां दिन मां कात्यानी पूजा, सातवां दिन मां कालरात्रि पूजा,आठवां दिन मां महागौरी पूजा, 9वा दिन सिद्धिदात्री पूजा की जाएगी.
मन्दिर का महत्त्व ख़ास है
चित्रकूट के काली देवी मंदिर का महत्व इसीलिए ज्यादा है. क्योंकि यहां माता का जो अवतार है वह कोलकाता से लाकर स्थापित किया गया है. चैत्र नवरात्र के दिनों में लाखों की संख्या में मंदिर में आकर 9 दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं. जिससे माता प्रसन्न होकर उन्हें वरदान देती है ऐसी श्रद्धालुओ की मानता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chaitra Navratri
पिता ने की है दो शादियां, जुबली स्टार की दो सौतेली बहनें भी हैं, जानें निरहुआ की फैमिली के बारे में
ढाई करोड़ में बिक रहा है पिद्दी सा घर! न तो आती है बिजली न ही पानी, रास्ता भी है बंजर और बर्बाद
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता