चैत्र नवरात्रि
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म के लोग चैत्र नवरात्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाते हैं. साल में नवरात्र का पर्व चार बार होता है. इसमें विशेष रूप से शारदीय और चैत्र नवरात्रि प्रचलन में है. वहीं, दो बार गुप्त नवरात्र पड़ता है जिसका प्रचलन ज्यादातर साधु-संतों में देखा जाता है. चैत्र और शारदीय नवरात्र का प्रचलन सनातन धर्म में विधि-विधान पूर्वक मनाया जाता है. इस वर्ष चैत्र रामनवमी का पर्व 22 मार्च से 30 मार्च तक रहेगा. इस दौरान, मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-आराधना की जाती है.
न्यूज़ 18 लोकल चैत्र नवरात्र में देवी के अलग-अलग स्वरूप के पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि के बारे में बताएगा.
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा-पाठ का क्या फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शुभ मुहूर्त में किए गए पूजा पाठ से मां जगत जननि जगदंबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. इस बार चैत्र नवरात्र 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो 30 मार्च तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार का नवरात्र ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काफी शुभ माना जा रहा है. कई शुभ कार्य योग मिल रहे हैं. ऐसे में शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य फलदायी होंगे.
नव दुर्गा की पूजा-आराधना करने का शुभ मुहूर्त
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती है. पूजा करने का शुभ मुहूर्त चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से लेकर रात्रि 8:20 बजे तक है .
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा आराधना की जाती है. चैत्र शुक्ल के द्वितीय तिथि 6:20 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, पूरे दिन सर्वदा सिद्धि योग भी बना रहेगा.
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा आराधना की जाती है जिसमें शाम 4:59 बजे तक शुभ मुहूर्त पूजा करने का रहेगा.
चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त शाम 4:23 बजे तक रहेगा.
पांचवें दिन मां स्कंदमाता की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त शाम 4:32 बजे तक रहेगा.
छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर शाम 5:27 बजे तक रहेगा.
सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा आराधना की जाती है. यह सुबह 16 मिनट से लेकर शाम 5:32 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
आठवें दिन मां महागौरी की पूजा आराधना की जाती है. सुबह से लेकर रात्रि 9:07 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जाती है जिसका शुभ मुहूर्त रात्रि 11:00 बजे तक रहेगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक है. न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता)
.
Tags: Ayodhya News, Chaitra Navratri, Up news in hindi