विशाल झा
गाज़ियाबाद. नवरात्र यानी मां दुर्गा को समर्पित नौ दिन का विशेष महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र दो मार्च, 2023 से शुरू हो रही है. इस बार मां दुर्गा नौका यानी नाव पर सवार होकर आएंगी. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसको लेकर नवरात्र के पहले ही खरीदारी शुरू हो जाती है.
नवरात्र को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुख्य बाजार सज गये हैं. माता के जयकारे और भक्तों का भारी उत्साह यहां देखने को मिल रहा है. तैयारियों को लेकर बाजारों में भी रौनक है. श्रद्धालु माता की चुनरी से लेकर नारियल के साथ व्रत व पूजन की सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं.
दिल्ली से आता है माता रानी का सामान
चैत्र नवरात्र में माता रानी का सामान दिल्ली से आता है. नवरात्र को लेकर सजावटी चौकियां, माता की ग्लिटर मूर्तियों से लेकर माता के रंग-बिरंगे वस्त्रों से बाजारों की रौनक बढ़ गई है. चुनरी की कीमत 29 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक है. वहीं, पूजा की विभिन्न थाली 150 से शुरू होकर 900 रुपये तक है.
श्रृंगार से मां दुर्गा होती हैं खुश
नवरात्र के मौके पर नवदुर्गा का श्रृंगार किया जाता है. पूजा के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा ली जाती है. इसके साथ कुमकुम या बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, मांग टीका, नथ आदि खरीदे जाते हैं.
नवरात्र के नौ दिन अलग-अलग माता की पूजा
1. नवरात्र के पहले दिन 22 मार्च, 2023 को मां शैलपुत्री की पूजा होती है
2. नवरात्र के दूसरे दिन 23 मार्च, 2023 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है
3. नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च, 2023 को मां चंद्रघंटा की पूजा होती है
4. नवरात्र के चौथे दिन 25 मार्च, 2023 को मां कुष्मांडा की पूजा होती है
5. नवरात्र के पांचवें दिन 26 मार्च, 2023 को मां स्कंदमाता की पूजा होती है
6. नवरात्र के छठे दिन 27 मार्च, 2023 को मां कात्यायनी की पूजा होती है
7. नवरात्र के सातवें दिन 28 मार्च, 2023 को मां कालरात्रि की पूजा होती है
8. नवरात्र के आठवें दिन 29 मार्च, 2023 को मां महागौरी की पूजा होती है
9. नवरात्र के नौवें दिन 30 मार्च, 2023 को मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है
बाजारों में भक्तों की भीड़
गाज़ियाबाद के घंटा घर में पूजन सामग्री की काफी पुरानी मार्केट है. यहां दर्जनों दुकानें हैं. माता के श्रृंगार का सामान खरीदने आई सरोज ने बताया कि इस बार महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है. सामान के दाम में पहले से काफी अंतर है. लेकिन, इसके बावजूद भी मां का स्वागत करना है.
वहीं, पिछले 40 वर्षो से पूजा का सामान बेच रहे दुकानदार हर्षित कुमार ने बताया कि मार्केट में भक्तों की काफी भीड़ है. माता के आसन और वस्त्रों की ज्यादा खरीद हो रही है. इनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जाती है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Delhi-NCR News, Ghaziabad News, Navratri festival, Up news in hindi