चैत्र नवरत्रि में लौंग के आसान उपायों से किस्मत बदल सकती है.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज 22 मार्च से हुई है. चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा कर शक्ति, सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त करने का अवसर है. चैत्र नवरात्रि में आप कुछ ज्योतिष उपायों से ग्रह दोषों को शांत कर सकते हैं, धन के संकट को दूर कर सकते हैं या आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी उपाय हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं चैत्र नवरात्रि में लौंग के आसान उपायों के बारे में.
चैत्र नवरात्रि 2023 लौंग के उपाय
1. यदि आपकी कुंडली में राहु और केतु ग्रह का दोष है, आप इनसे परेशान हैं तो नवरात्रि में 9 दिनों तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं. ऐसा करने से राहु-केतु का दोष दूर होगा. ये दोनों ग्रह शांत होंगे.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि विशेष: महिषासुर ने मृत्यु का मांगा ऐसा वरदान, तीनों लोकों पर कर लिया कब्जा, पढ़ें नवदुर्गा की रोचक कथा
2. आपके कार्य सफल नहीं हो रहे हैं तो चैत्र नवरात्रि में पूजा के समय जब आप आरती करें तो आरती के दीपक में या कपूर के साथ दो लौंग डाल दें. इससे नकारात्मकता दूर होगी और कार्य सफल होगा.
3. शत्रुओं पर विजय चाहते हैं तो चैत्र नवरात्रि में हनुमान जी को लड्डू का भोग अर्पित करें. 7 बार बजरंग बाण पाठ करें और कपूर में 5 लौंग जलाएं. उस भस्म से तिलक करके घर से बाहर जाएं.
4. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए एक लाल रंग के कपड़े में 5 पीली कौड़ियां और 5 लौंग को बांध दें. उसे धन स्थान पर रख दें. इसके अलावा पीले कपड़े में दो लौंग बांधकर तिजोरी में रख दें. दरिद्रता दूर होगी.
5. कार्य में सफलता के लिए चैत्र नवरात्रि के समय में हनुमान जी की आरती तेल के दीपक से करें. उसमें दो लौंग डाल दें. आप चमेली या सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं.
6. घर में सुख और समृद्धि के लिए मां दुर्गा की पूजा करते समय फूल वाले दो लौंग अर्पित करें. मातारानी की कृपा से आपका कल्याण होगा.
7. परिवार में शांति के लिए दो साबुत लौंग को एक पीले कपड़े में बांध दें. उसे घर के किसी एक हिस्से में टांग दें. उस पर दूसरों की नजर न पड़े.
.
Tags: Astrology, Chaitra Navratri, Dharma Aastha
रोज़ाना आते हैं 500 प्रपोज़ल, फिर भी अकेली है लड़की! पास आने से डर जाते हैं मर्द ...
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक
WTC Final: रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका