होम /न्यूज /धर्म /Chaitra Navratri : नवरात्रि में करने जा रहे हैं कन्या पूजन? इन नियमों का रखें ध्‍यान तो मां की रहेगी कृपा

Chaitra Navratri : नवरात्रि में करने जा रहे हैं कन्या पूजन? इन नियमों का रखें ध्‍यान तो मां की रहेगी कृपा

X
कन्या

कन्या पूजन्म जान लें सारा नियम

Chaitra Navratri Kanya Pujan 2023: काशी के विद्वान और ज्योतिषविद पण्डित संजय उपाध्याय के मुताबिक, कन्या पूजन के लिए अष् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. शक्ति उपासना के पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. नौ दिन पूजा के साथ देवी भक्त कन्या स्वरूप में देवी का पूजन भी करतें है, जिसे कन्या पूजन कहा जाता है.नवरात्रि की अष्ठमी या नवमी तिथि को कन्या पूजन का विधान है. शास्त्रों के मुताबिक, नवरात्रि में कन्या पूजन के बिना देवी की पूजा अधूरी मानी जाती है. खासकर उनके लिए जो नौ दिन व्रत के साथ कलश स्थापना भी करते हैं. यदि आप भी नवरात्र में कन्या पूजन करने जा रहे हैं, तो ये जरूरी नियम जान लें.

काशी के विद्वान और ज्योतिषविद पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि नवरात्रि में यूं तो नौ दिन कन्या पूजन होता है, लेकिन उसमें अष्ठमी और नवमी तिथि सर्वोत्तम है. कन्या पूजन के लिए 2 से 10 साल की कन्याओं का पूजन ही करना चाहिए. उम्र के हिसाब से उनके नाम भी हैं. दो साल की कन्या को कन्या कुमारी, तीन साल की कन्या को त्रिमूर्ति, चार साल को कल्याणी, पांच साल की को रोहिणी, छह साल की को कालिका,सात साल की को चण्डिका, आठ साल की को शाम्भवी, नौ साल की को दुर्गा और 10 साल की कन्या को शुभद्रा कहते हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

कन्या पूजन में करें ये काम
पण्डित संजय उपाध्याय ने कहा कि कन्या पूजन से पहले श्रद्धालु को स्नान करके कन्या भोज तैयार करना चाहिए. इसमें खीर,पूड़ी और हलवा का प्रसाद तैयार करना चाहिए. इसके बाद कन्या पूजन के समय कन्याओं का पैर धुलने के बाद उन्हें आलता लगाना चाहिए और कन्या पूजन से पहले उन्हें चुनरी और फूल भी चढ़ाना चाहिए. इससे देवी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के कष्ट भी दूर हो जाते हैं.

Mahashtami 2023: महाअष्टमी पर 700 सालों बाद बन रहा अद्भुत संयोग, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत

इन कन्याओं के पूजन से मिलेगा लाभ
पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि नवरात्रि में ब्राह्मण की कन्या का पूजन करने से यश की प्राप्ति होती है. इसके अलावा क्षत्रिय कन्याओं का पूजन से समृद्धि आती है. वहीं, धन प्राप्ति के लिए वैश्य की कन्या का पूजन करना चाहिए. संतान प्राप्ति के लिए शुद्र की कन्या का पूजन करना चाहिए. (नोट- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें