Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में कन्या पूजन का खास महत्व होता है.
रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. चैत्र नवरात्रि के 9 दिन देवी मां की आराधना की जाती है. वहीं, आज नवरात्रि की महाअष्टमी है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां जगत जननी जगदंबा धरती पर अपने भक्तों के बीच में रहती हैं और उनके दुख सुख का निवारण करती हैं. वहीं, नवरात्रि में कन्या को भी भोजन कराया जाता है. मान्यता के मुताबिक, सनातन धर्म में नवरात्रि में कन्या भोजन कराना देवी मां के समान होता है.
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कलकी राम ने बताया कि नवरात्रि के सप्तमी तिथि से कन्या का भोजन और पूजन प्रारंभ हो जाता है. इस दौरान कन्याओं को लोग अपने घरों में बुलाकर विधि विधान पूर्वक उनकी पूजा आराधना करते हैं और उनको भोजन कराते हैं. नवरात्रि में कन्याओं को भोजन कराना और आदर सत्कार का बहुत महत्व होता है. मान्यता के मुताबिक, इससे देवी मां अति प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की हर मुरादे पूरी करती हैं.
नवरात्रि में कन्या पूजन विशेष लाभकारी
ज्योतिषाचार्य पंडित कलकी राम बताते हैं कि नवरात्रि में कन्याओं को देवी मां के स्वरूप के में पूजा जाता है. विधि-विधान पूर्वक उनकी आरती उतारी जाती है. अष्टमी और नवमी तिथि को इन को भोजन कराया जाता है, जिससे जगत जननी मां जगदंबा अति प्रसन्न होती है. साथ ही कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन विशेष लाभकारी माना जाता है. नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रति स्वरूप पूजा आराधना करने से मां दुर्गा अति प्रसन्न होती हैं.
जानिए कन्या पूजन की विधि
नवरात्रि में कन्या पूजन करने के लिए बाल कन्याओं को आमंत्रित देना चाहिए. कन्याओं को घर के चौखट पर आते ही पुष्प से वर्षा करनी चाहिए. इस दरमियान नव दुर्गा के जयकारे लगाने चाहिए. माथे पर अक्षत और पुष्प लगाएं. इसके बाद कन्याओं को चुनरी दें, अपने सामर्थ्य अनुसार भोजन कराएं. उसके बाद उनको दक्षिणा दें. ऐसा करने से मां जगत जननी जगदंबा अति प्रसन्न होती हैं.
जानिए धार्मिक महत्व
माता जगत जननी जगदंबा अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं, क्योंकि भक्त भी नवरात्रि में मां जगत जननी जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए नाना प्रकार की सिद्धियां उपाय करते हैं. वहीं, इस दौरान 1 से 9 वर्ष की कन्याओं को भोजन कराने से और उनका पूजा पाठ करने से घर में शांति, ऐश्वर्य, धन आदि की प्राप्ति होती है.(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक है न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Ayodhya News, Chaitra Navratri, Ram Navami
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां