होम /न्यूज /धर्म /Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, पूर्णिया के ज्योतिषाचार्य से जानें कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, पूर्णिया के ज्योतिषाचार्य से जानें कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

X
चैत्र

चैत्र नवरात्र की शुरुआत इन मंत्रो से होगा धन लाभ

Chaitra Navratri 2023: पूर्णिया के ज्योतिष पंडित दयानाथ मिश्र ने साधकों को धन, लाभ एवं आरोग्य की प्राप्ति के लिए खास मं ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा

पूर्णिया. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बुधवार (22 मार्च) से हो रही है. यह 30 मार्च तक चलेगी. इस बार इस नवरात्रि में माता की विशेष कृपा होगी. पूर्णिया के ज्योतिष पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि नवरात्रि चार होते हैं, जिसमें चैत्र और अश्विन का नवरात्रि बहुत प्रचलित हैं. उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि में धन लाभ के साथ आरोग्य की प्राप्ति करने के लिए खास मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है.

पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि नवरात्रि चार होते हैं.चैत्र नवरात्रि, अश्विन नवरात्रि, ग्रीष्‍म नवरात्रि और शिशिर नवरात्रि, लेकिन चैत्र और अश्विन का नवरात्रि बहुत प्रचलित है. इस बार नवरात्रि 22 मार्च शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा. बुधवार को प्रतिबद्धा 9 बजे रात तक है. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह से 9 बजे तक है. उसके बाद 9 से 10:30 तक कलश स्थापना नहीं कर पाएंगे, लेकिन 10:30 बजे से लेकर 12 बजे तक कलश स्थापना कर सकेंगे.

नवरात्रि पूजा के दौरान इन चीजों का नहीं करें सेवन
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि नवरात्रि में मदिरा, मांस, मछली, प्याज, लहसुन को नहीं खाना चाहिए. इनको वर्जित करना चाहिए, नहीं तो माता नाराज होती हैं. वह बताते हैं कि दुर्गा पूजा यानी नवरात्र पूजा कर रहे साधकों को अरवा भोजन करना चाहिए. अगर कोई साधक उपवास या व्रत रखता है, तो उन्हें अरवा भोजन, सेंधा नमक और दिन में फलाहार करना चाहिए. इससे साधकों को विशेष लाभ और उत्तम फल की प्राप्ति होगी.

धन लाभ एवम आरोग्य की प्राप्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करें
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति धन, लाभ एवं आरोग्य की प्राप्ति चाहता है, तो उन्हें मंत्रों का जाप करना चाहिए. नवरात्रि में साधकों को ‘सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः, मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न शंसयः के मंत्र जाप से सुख, शांति, धन लाभ के साथ आरोग्य की भी प्राप्ति होगी.

Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Purnia news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें