रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. देशभर में चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है. वहीं, नवरात्रि में लोग मनवांछित फल पाने के लिए व्रत रखते हुए मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते हैं. जबकि नवरात्रि के दौरान हवन करने का भी विशेष महत्व होता है. जानिए नवरात्रि के किस दिन हवन करने से मिलता है सबसे अधिक फायदा.
कानपुर के ज्योतिर्विद आचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी ने बताया कि यूं तो सभी देव दिवस या फिर नवरात्रि के प्रत्येक दिन शुभ होते हैं. इस दिन कोई भी शुभ कार्य या हवन पूजन किया जा सकता है. जबकि अष्टमी और नवमी का विशेष महत्व होता है. इन दिनों हवन करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
हवन से होता है लाभ
कानपुर के ज्योतिर्विद आचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी का दावा है कि दुर्गा सप्तशती में मौजूद हवन मंत्र ‘ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते’ के पाठ से बीमारियां में लाभ मिलता है.
9 वर्ष तक की कन्याओं का करें पूजन
वहीं, आचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्रि के व्रत पालन करने वाले लोगों को कन्या भोज करना चाहिए. इस दौरान 9 वर्ष तक की कन्याओं भोजन कराने से हर मनोकामना पूरी होती है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Kanpur news, Ram Navami
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'