होम /न्यूज /धर्म /Chaitra Navratri 2023: शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, एक हजार से अधिक युवतियों और महिलाओं ने लिया हिस्सा

Chaitra Navratri 2023: शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, एक हजार से अधिक युवतियों और महिलाओं ने लिया हिस्सा

शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा 

शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा 

Chaitra Navratri 2023: ग्रामीण अरुण सिंह ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ आगामी 31 मार्च तक चलेगा. इस बीच कई प्रसिद्ध कथा वाच ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : गुलशन सिंह
बक्सर. जिले में चैत्र नवरात्र को लेकर चारो तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है. जिले के विभिन्न मंदिरों में मां जगत जननी के 9 स्वरूपों की पूजा व आराधना शुरू है. इसी बीच भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने सर पर कलश लेकर हर घर से निकले थे. बता दें कि सदर प्रखंड क्षेत्र के मझरिया गांव में यज्ञाधीश श्री वैरागी जी महाराज के देखरेख में शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

इसका शुभारंभ चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर जलयात्रा के साथ शुरू हुआ. स्थानीय ग्रामीण अरुण सिंह ने बताया कि गांव में मां काली की भव्य मंदिर का निर्माण पूरे गांव के सहयोग से कराया गया है. जिसमें मां काली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा हो रही है.

शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
इसी कड़ी में मंझरिया गांव में आयोजित पांच कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ यज्ञाधीश श्री वैरागी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न किया जा रहा है. प्रथम दिन कलश यात्रा व पूजन में हजारों महिला व पुरुष ने हिस्सा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के सैलाब से पूरा रास्ता पटा रहा. शोभा सह कलश यात्रा मंझरिया में बने यज्ञ मंडप से आरंभ होकर उत्तरायणी गंगा तट पहुंचा. जहां विधि-विधान के साथ गंगा की पूजा-अर्चना करने के पश्चात कलश में गंगाजल भरने के बाद श्रद्धालु यज्ञ मंडप के लिए रवाना हुए. जहां श्रद्धालुओं के यज्ञ मंडप पहुंचने पर यज्ञाचार्य पंडित त्रिवेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना किया गया.

श्रीकृष्ण के लीलाओं पर आधारित रासलीला का भी होगा मंचन
ग्रामीण अरुण सिंह ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ आगामी 31 मार्च तक चलेगा. इस बीच कई प्रसिद्ध कथा वाचकों के द्वारा सुबह और शाम की बेला में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का वर्णन करते हुए कथावाचक के द्वारा प्रवचन किया जाएगा. वहीं कृष्ण भगवान से जुड़े रास लीलाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अलग से कलाकर को बुलाया गया गया है. शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Tags: Navratri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें