Chanakya Niti : तुलसी का पौधा सुख समृद्धि का प्रतीक है.
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र और अर्थशास्त्र के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बहुत पते की बात कही है. चाणक्य को आर्थिक, राजनीतिक, कूटनीति विशेषज्ञ माना जाता है. उन्होंने अपनी नीतियों के दम पर ही साधारण से बालक चंद्रगुप्त को मौर्य सम्राट का प्रतापी सम्राट बना दिया. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में उन संकेतों के बारे बताया है जिनसे आर्थिक तंगी आने का पता चलता है.
पारिवारिक कलह बढ़ना
आचार्य चाणक्य अपने नीति ग्रंथ में बताते हैं कि परिवार में कलह बढ़ रही है तो संभल जाएं. यह आर्थिक स्थिति खराब होने का बड़ा संकेत है. जिस घर में लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं वहां कंगाली आती है. इसलिए घर का माहौल खुशहाल होना जरूरी है.
तुलसी का पौधा सूखना
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है. इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यदि तुलसी का पौधा सूखता दिखे तो समझिए आर्थिक स्थिति बिगड़ने वाली है. इसलिए घर में तुलसी का पौधा न सूखने दें.
कांच का टूटना
आचार्य चाणक्य के नीति ग्रंथ के अनुसार, कांच का टूटना अशुभ है. कहते हैं कि जिन घरों में कांच टूटते हैं वहां आर्थिक तंगहाली की संभावना बनी रहती है.
बड़ों का सम्मान
जिस घर में बड़े-बुजुर्ग और अतिथियों का सम्मान नहीं होता, वह घर कंगाली में डूबता चला जाता है. इसलिए बड़ों और अतिथियों से हमेशा अच्छी तरह पेश आएं.
पूजा-पाठ से दूरी
कहते हैं कि जिन घरों में पूजा-पाठ नहीं होता, वहां से लक्ष्मी रूठ जाती हैं. पूजा-पाठ से घर में सकारात्मक माहौल बनता है. लक्ष्मी को सकारात्मक जगहें ही पसंद हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Good news, Lifestyle