होम /न्यूज /धर्म /कुंडली में है चंद्र दोष तो जकड़ लेती हैं कई बीमारियां, इन उपायों से करें दूर

कुंडली में है चंद्र दोष तो जकड़ लेती हैं कई बीमारियां, इन उपायों से करें दूर

चंद्र ग्रह कमजोर होने पर जकड़ती हैं कई बीमारियां. चंद्र दोष दूर करने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय.

चंद्र ग्रह कमजोर होने पर जकड़ती हैं कई बीमारियां. चंद्र दोष दूर करने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय.

चंद्र ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है, क्योंकि चंद्रमा को मन कारक माना जाता है. ऐसे में किसी जातक की कुं ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

शिवजी की उपासना से दूर होता है चंद्र दोष.
कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने पर होती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां.
ज्योतिष उपाय से दूर होते हैं चंद्र दोष.

Astrology Remedies for Chandra Dosh: ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में स्थित सभी नौ ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अलग-अलग तरह से पड़ता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव, घर में कलह क्लेश, शिक्षा क्षेत्र में असफलता और स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों का संबंध ग्रह दोषों से होता है. बात करें चंद्र ग्रह कि तो ज्योतिष में चंद्र ग्रह को मन का कारक माना जाता है. चंद्रमा सीधे व्यक्ति के मन, मस्तिष्क और भावनाओं को प्रभावित करता है. यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्र दोष होता है तो उसे कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है और जातक को कई गंभीर बीमारियां भी जकड़ सकती हैं.

ज्योतिष में चंद्र दोष दूर करने के उपायों के बारे में बताया गया है. दिल्ली के ज्योतिष गुरमीत सिंह जी से जानते हैं, चंद्र दोष दूर करने के आसान उपायों के बारे में.

इन उपायों से दूर करें चंद्र दोष

  • यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्र दोष होता है तो उसे ज्योतिष की सलाह पर चांदी के धातु में मोती जड़वाकर कनिष्ठिका अंगुली में धारण करना चाहिए.
  • शिवजी ने सिर पर चंद्रमा को धारण किया है. भगवान शिव की पूजा-आराधना करने पर चंद्र दोष दूर होता है. सोमवार के दिन व्रत रखने और पूजा करने से चंद्र ग्रह से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
  • सोमवार के दिन सफेद चीजों जैसे सफेद वस्त्र, चावल, दही, दूध, मोती और चांदी धातु का दान करना अत्यंत शुभ होता है. इससे कुंडली में स्थित चंद्रमा मजबूत होता है.
  • चंद्रमा का संबंध जल से होता है, इसलिए कभी भी जल की बर्बादी न करें. घर पर कहीं भी खराब नल, फटे पाइप या नल से पानी टपकता हो तो उसे फौरन ठीक करा लें. जल की बर्बादी से भी चंद्र ग्रह होता है.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के किस दिशा में लगाएं पेड़-पौधे? हरियाली के साथ वास्तु दोष भी होंगे दूर
Astro Tips: आपको भी आते हैं बुरे सपने तो इन सरल ज्योतिष उपायों से पाएं छुटकारा


चंद्र ग्रह से होती है ये गंभीरत बीमारियां
यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्र दोष है तो उसे दिल संबंधी बीमारी, फेफड़े से जुड़ी बीमारी, मानसिक तनाव, मिर्गी रोग, सर्दी-जुकाम, स्मरण शक्ति का कमजोर होना और बैचेनी आदि जैसी बीमारियां जकड़ सकती हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Moon

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें