साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को लगेगा.
Chandra Grahan 2022 Date Time And Sutak Kaal: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज 08 नवंबर दिन मंगलवार को लग रहा है. चंद्र ग्रहण पूर्णिमा को और सूर्य ग्रहण अमावस्या को लगता है. इस बार यह चंद्र ग्रहण आज कार्तिक पूर्णिमा की शाम लग रहा है. इससे पहले कार्तिक आमवस्या को सूर्य ग्रहण लगा था. पंद्रह दिन में यह दूसरा ग्रहण है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल आज सुबह से ही शुरू हो जाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं चंद्र ग्रहण के समय और सूतक काल के बारे में.
कार्तिक पूर्णिमा 2022
पंचांग के अनुसार,कार्तिक पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 07 नवंबर को शाम 04 बजकर 15 मिनट से हो चुका है और कार्तिक पूर्णिमा तिथि का समापन आज 08 नवंबर को शाम 04 बजकर 31 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कार्तिक पूर्णिमा आज है.
ये भी पढ़ें: देव दीपावली पर नहीं है चंद्र ग्रहण का साया, यहां दूर करें कन्फ्यूजन
चंद्र ग्रहण 2022 सूतक काल
शास्त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पूर्व और सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व लग जाता है. आज के चंद्र ग्रहण का सूतक काल प्रात: 09 बजकर 21 मिनट से लग रहा है. ऐसे में सूतक काल के प्रारंभ से लेकर चंद्र ग्रहण के समापन तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाएगा. सूतक काल का समापन चंद्र ग्रहण के खत्म होने के साथ होगा.
चंद्र ग्रहण 2022 समय
देश की राजधानी नई दिल्ली के आधार पर चंद्र ग्रहण का प्रारंभ आज शाम 05 बजकर 32 मिनट पर होगा. जबकि आज का चंद्रोदय शाम 05 बजकर 28 मिट पर होगा. चंद्र ग्रहण का समापन शाम 06 बजकर 19 मिनट पर होगा. इस तरह से चंद्र ग्रहण 45 मिनट 48 सेकेंड का है.
चंद्र ग्रहण का प्रारंभ: शाम 05:32 बजे
चंद्र ग्रहण का मोक्ष: शाम 06:19 बजे
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण एशिया, उत्तरी-पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के अधिकांश हिस्सों से दिखाई देगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण देश के पूर्वी हिस्सों वाले शहरों पटना, रांची, कोलकाता, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी में स्पष्ट दिखाई देगा, जबकि अन्य शहरों में आंशिक तौर पर दिखाई देगा.
प्रमुख शहरों में चंद्र ग्रहण प्रारंभ और समापन का समय
शहर………चंद्र ग्रहण प्रारंभ समय…..चंद्र ग्रहण समापन समय
नई दिल्ली…..05:32 पीएम………..06:18 पीएम
मुंंबई………06:05 पीएम………..06:18 पीएम
कोलकाता…..04:56 पीएम………..06:18 पीएम
चेन्नई……..05:42 पीएम…………06:18 पीएम
पटना……..05:05 पीएम…………06:18 पीएम
रांची………05:07 पीएम…………06:18 पीएम
लखनऊ…….05:20 पीएम…………06:18 पीएम
नोएडा……..05:32 पीएम…………06:18 पीएम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chandra Grahan, Lunar eclipse