भगवान कृष्ण के मंत्रों में बहुत शक्ति है, जिसके जाप से हर समस्या दूर किया जा सकते हैं.
Krishna Mantra : मनुष्य के जीवन में कई छोटी-बड़ी समस्याएं आती हैं. जिससे परेशान होकर वे भगवान की शरण में जाकर अपने मन को शांत करने का प्रयास करते हैं. सनातन धर्म में मंत्रों को बहुत ही शक्तिशाली बताया गया है. इन मंत्रों के नियमित रूप से जाप करने पर मनुष्य अपने जीवन में आ रही अनेक परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में भोपाल के रहने वाले ज्योतिष आचार्य विनोद सोनी पोद्दार बता रहे हैं भगवान कृष्णा के मंत्र जिनका जाप करने से आपके परिवार में खुशियां वापस आ सकती है. यहां तक की यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो उससे भी छुटकारा पाया जा सकता है.
-क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा
-ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
-ॐ श्री कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजन वल्लभाय नमः
-ॐ श्री कृष्णाय नमः
यह भी पढ़ें – बुरी नज़र से बचने के लिए अपनाएं काली सरसों के ये अचूक उपाय
इस श्लोक के नियमित जाप करने से मनुष्य की हर इच्छा पूरी होती है.
कस्तूरीतिलकं ललाटपटले वक्षःस्थले कौस्तुभं
नासाग्रे नवमौक्तिकं करतले वेणुं करे कङ्कणम्।
सर्वाङ्गे हरिचन्दनं सुललितं कण्ठे च मुक्तावलिं
गोपस्त्री परिवेष्टितो विजयते गोपाल चूडामणिः॥
-आकर्षण कृष्ण मंत्र
श्री कृं कृष्ण आकृष्णाय नमः।।
यह कोई साधारण मंत्र नहीं है. यह भगवान कृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है. शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार अन्य मंत्रों के 108 बार जाप करने से ही सिद्ध हो जाते हैं, लेकिन इस महामंत्र का पांच लाख बार जाप करने से ही सिद्ध होता है. धार्मिक शास्त्रानुसार जप के समय हवन का दशांश, अभिषेक का दशांश, तर्पण और तर्पण का दशांश मार्जन करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. जो व्यक्ति यह मंत्र सिद्ध करता है तो उसे करोड़पति होने से कोई नहीं रोक सकता है.
यह भी पढ़ें – पूरे साल मालामाल रहना है तो नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
-गोवल्लभाय स्वाहा।।
देखने में केवल दो शब्द दिखाई दे रहे हैं लेकिन धार्मिक संदर्भ से देखें तो इन शब्दों को बनाने के लिए प्रयोग में आए सात अक्षर बेहद महत्वपूर्ण हैं, और उच्चारण के समय एक भी अक्षर सही से नहीं पढ़ा जाए, तो इस मंत्र का प्रभाव समाप्त हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सात अक्षरों वाले भगवान कृष्ण के मंत्र से अपार धन प्राप्ति होती है. यदि आप भी शीघ्र से शीघ्र बहुत सारा धन पाना चाहते हैं तो जब समय मिले इस मंत्र का जाप अवश्य करें. उठते-बैठते, चलते-फिरते हर समय इस मंत्र का उच्चारण सही रूप से करते रहें. वैसे तो इस मंत्र के जाप के लिए कोई विशेष संख्या नहीं बांधी गई है, लेकिन ऐसा पाया गया है कि इस मंत्र जाप की संख्या सवा लाख होते ही आर्थिक स्थिति में आश्चर्यजनक रूप से परिवर्तन होने लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Lord krishna, Religion
5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर